Corona: ऑक्सीजन कम होने पर परिजन कर रहे थे हंगामा, डीसीपी ने करवाया 15 सिलेंडरों का इंतजाम
Zee News
दिल्ली पुलिस ((Delhi Police) ) ने मंगलवार को ऑक्सीजन कम होने पर हंगामा कर रहे लोगों को समझाया. साथ ही उनके लिए ऑक्सीजन सिलेंडरों का इंतजाम भी करवा दिया.
नई दिल्ली: दिल्ली में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस (Delhi Police) की भागदौड़ पहले से ज्यादा बढ़ गई है. उसे न केवल कानून-व्यवस्था की डयूटी पर नजर रखनी पड़ रही है बल्कि कोरोना मरीजों (Coronavirus) की सेवा में भी लगना पड़ रहा है. ऐसी ही एक घटना में दिल्ली के एक डीसीपी और उनके स्टाफ ने कोरोना मरीजों के लिए अपनी पहल पर 15 ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) पहुंचाए. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के गुलाबी बाग के NKS अस्पताल को सरकार ने कोविड अस्पताल घोषित कर रखा है. वहां पर करीब 102 कोविड मरीज भर्ती हैं. शाम करीब साढ़े 4 बजे पुलिस (Delhi Police) को कॉल मिली कि अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने वाली है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?