CM Nitish ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वे, राहत शिविरों का लिया जायज़ा
Zee News
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और ज़रूरी आदेश दिए.
पटना: बिहार के वज़ीरे आला नीतीश कुमार ने मंगलवार को बाढ़ से मुतासिर इलाकों का हवाई सर्वे करने के साथ राहत कैम्प का जायज़ा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिए. कुमार ने भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड के रामधारी इंटर स्तरीय हाई स्कूल, पकरा और गोपालपुर प्रखंड के हाई स्कूल, मकनपुर में बाढ़ राहत कैम्प का जायज़ा लेने के बाद पत्रकारों से कहा, 'बाढ़ से मुतासिर इलाकों का हम लगातार दौरा कर रहे हैं. हम प्रतिदिन बाढ़ से मुतासिर इलाकों की सूरते हाल की जानकारी लेते रहते हैं और आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए जाते हैं.' उन्होंने कहा, 'सभी मुतासिर लोगों को राहत मिले, इसके लिए हर जरूरी इंतजाम किये जा रहे हैं. रियासती हुकूमत की तरफ से बाढ़ प्रभावित प्रति परिवार को 6,000 रुपये की माली मदद दी जाती है. बाढ़ राहत शिविरों में सभी प्रभावित लोगों के आवास, भोजन आदि का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं का विशेष रूप से ख्याल रखा जा रहा है। राहत शिविरों में रह रहीं गर्भवती महिलाओं को पुत्र होने पर 10 हजार रुपये और पुत्री होने पर 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाती है.'More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?