China की चालबाजी: Border Dispute के शांतिपूर्ण समाधान की बातों के बीच Advanced Weapons की कर रहा तैनाती
Zee News
रिपोर्ट के अनुसार, चीन सेल्फ-प्रोपेल्ड होवित्जर, हथियारबंद असॉल्ट व्हीकल और लंबी दूरी के मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम तैनात कर चुका है और अब वह भारतीय सीमा के नजदीक दूसरे अत्याधुनिक हथियारों की तैनाती में लगा हुआ है. बीजिंग के इस कदम से तनाव बढ़ने की आशंका है.
बीजिंग: चीन (China) सीमा पर भारत (India) के साथ तनाव बढ़ाने की कोशिशों में लगा हुआ है. एक तरफ वह शांतिपूर्ण समाधान की बात कर रहा है और दूसरी तरफ उसने भारत से लगी सीमा पर नई हथियार प्रणालियां जुटानीं शुरू कर दी हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चीन की हरकतें सीमा विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए की जा रहीं कोशिशों को जटिल बना रही हैं. वहीं, एशिया टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने मोबाइल हिट एंड रन फायरिंग पोजिशन्स के लिए नए सेल्फ-प्रोपेल्ड रैपिड-फायर मोर्टार (Self-Propelled Rapid-Fire Mortars) की तैनाती का ऐलान किया है. इससे पहले भी चीन कई ऐसी गतिविधियों को अंजाम दे चुका है, जिससे दोनों देशों के बीच एक बार फिर विवाद बढ़ने की आशंका है.More Related News