ChatGPT स्पेशल सीरीज: क्या है Chatbot की सच्चाई और ये इतना सटीक काम कैसे करता है?
AajTak
ChatGPT: पिछले कुछ समय से ChatGPT जितना पॉपुलर हो चुका है उतनी पॉपुलैरिटी इतने कम समय में किसी दूसरे बड़े ऐप्स को नहीं मिल पाई है. यहां तक की इंस्टा और वॉट्सऐप पर इतने कम समय में इतने यूजर्स नहीं आए थे. लेकिन ऐसा क्यों है? ChatGPT जैसे Chatbot में ऐसा क्या है जो इसे इतना लोकप्रिय बना रहा है.
ChatGPT के बारे में हम आपको पिछले कुछ महीनों से लगातार बता रहे हैं. ये क्या है, कैसे काम करता है और इसके यूज क्या हैं. लेकिन अब बात सिर्फ़ ChatGPT तक ही सीमित नहीं है, क्योंकि इंटरनेट स्पेस में अब ChatGPT की तरह और भी चैटबॉट्स तैयार हैं और जल्द आपको दिखेंगे. उदाहरण के तौर पर Google ने ChatGPT जैसा ही BARD लॉन्च किया है. Ali Baba भी ChatGPT के राइवल पर काम कर रही है और Meta की तरफ से भी ChatBot पर बड़ा ऐलान किया जा सकता है.
आज इस सीरीज़ में हम Chatbot के बारे में बेसिक्स समझेंगे. सबसे पहले जानेंगे की चैटबॉट्स आख़िर होते क्या हैं और ये काम कैसे करते हैं. क्यों ऐसा कहा जा रहा है कि ये फ्यूचर में लोगों की जॉब्स खा जाएँगे और यहाँ तक कहा जा रहा है कि इंसानों को चैटबॉट्स से बड़ा ख़तरा भी है…
एक बड़ा सवाल आपके मन में भी आया होगा. वो ये है कि ये ChatGPT यूजर्स के सवाल का जवाब बिल्कुल इंसानों की तरह ही कैसे दे रहा है? इस आर्टिकल में हम ये भी समझाने की कोशिश करेंगे.
ChatBots क्या होते हैं?
Chat का मतलब तो आप जानते ही हैं — बातचीत करने को चैटिंग भी कहते हैं. Bot का मतलब ये है कि इंटरनेट बेस्ड ऐसा प्रोग्राम जो यूजर्स के साथ इंट्रैक्ट करता है. तो ये सिंपल है कि चैटबॉट आपसे बात करते हैं और आप इनसे सवाल कर सकते हैं. हालांकि चैटबॉट बनाने का मकसद सिर्फ बातचीत करना नहीं है, बल्कि चैटबॉट्स का इस्तेमाल मौजूदा समय में लगभग हर सेक्टर में किया जा सकता है. इसके बारे में हम आगे बताएंगे.
Chatbot या ChatGPT काम कैसे करता है?
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.