ChatGPT मेकर और OpenAI CEO Sam Altman ने रचाई शादी, कौन बना उनका दूल्हा?
AajTak
Sam Altman Marries Oliver Mulherin: OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने अपने बॉयफ्रेंड Oliver Mulherin के साथ शादी कर ली है. ये शादी एक प्राइवेट फंक्शन में संपन्न हुई है, जिसमें चुनिंदा लोग ही मौजूद थे. ऑल्टमैन और ऑलिवर एक दूसरे को लंबे समय से डेट रहे थे. हालांकि, इस रिश्ते पर ऑल्टमैन बहुत ज्यादा चर्चा नहीं करते थे.
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने शादी कर ली है. उन्होंने चुनिंदा लोगों के बीच अपने बॉयफ्रेंड Oliver Mulherin से शादी की है. उनकी शादी की फोटो सोशल मीडिया का काफी वायरल हो रही है. हालांकि, कई लोगों को ऐसा भी लग रहा है कि ये तस्वीर AI जनरेटेड है.
ऑल्टमैन ने खुद इस शादी की पुष्टि की है. NBC News के मुताबिक उन्होंने कहा है कि वो शादीशुदा हैं. Oliver Mulherin ने भी इस शादी की पुष्टि की है और इस तस्वीर को अपने Instagram पर पोस्ट किया है.
उन्होंने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'मैंने अपने बेस्टफ्रेंड और अपने प्यार से शादी कर ली'. उनके इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट को न्यूज वेबसाइट्स ने पोस्ट किया है. हालांकि, उनका अकाउंट प्राइवेट है, जिस वजह से इसकी जांच हम नहीं कर पाए हैं.
ये भी पढ़ें- AI के लिए भी बने न्यूक्लियर एनर्जी जैसे नियम, Sam Altman की Bill Gates से खास बातचीत
X यूजर @heyBarsee ने भी ऑल्टमैन और ऑलिवर की तस्वीर पोस्ट की है. @heyBarsee और ऑलिवर के इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गईं फोटोज एक ही हैं. हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Oliver Mulherin का नाम बहुत से लोगों के लिए नया है. इसकी एक बड़ी वजह ऑल्टमैन और ऑलिवर का अपने रिश्ते को लेकर बहुत ज्यादा बात ना करना भी है.
पिछले साल सितंबर में New York मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में ऑल्टमैन ने कहा था कि वो और ऑलिवर जल्द ही बच्चों की प्लानिंग करेंगे. इसके अलावा दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी यात्रा के दौरान, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ वॉइट हाउस में हुए स्टेट डिनर में भी शामिल हुए थे.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.