Chat मामले में Digvijay Singh पर बीजेपी हमलावर, इस नेता ने उठाई NIA जांच की मांग
Zee News
बीजेपी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के कथित पाकिस्तान प्रेम को लेकर उनकी एनआईए से जांच कराने की मांग की है.
भोपाल: बीजेपी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के कथित पाकिस्तान प्रेम को लेकर उनकी एनआईए से जांच कराने की मांग की है. इस संबंध में पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजा है. मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा की ओर से लिखे गए पत्र में दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के कई बयानों और गतिविधियों का जिक्र किया गया है. पत्र में कहा है कि जिस तरह दिग्विजय सिंह लगातार बयान दे रहे हैं. उससे सीधे तौर पर पाकिस्तान और आतंकियों को समर्थन मिलता है. ऐसे में दिग्विजय सिंह की गतिविधियों की जांच कराई जानी चाहिए.More Related News