Charan Singh: डॉ सालिम अली ने ऐसा क्या कहा, जिसे सुनकर रो पड़े थे चौधरी चरण सिंह!
Zee News
Charan Singh Jayanti: प्रसिद्ध पक्षी वैज्ञानिक डॉ सालिम अली तत्कालीन प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह से मिलने गए थे. साइलेंट वैली के पक्षियों का हाल जानकर चौधरी रो पड़े थे.
नई दिल्ली: Charan Singh Jayanti: 'चौधरी साहब गांव की मिट्टी पर पड़ने वाली पानी की पहली बूंद का असर जानने वाले नेता थे', यह बात लेखक जाबिर हुसैन ने लिखी थी. चौधरी चरण सिंह को परिभाषित करने के लिए इससे बेहतर पंक्ति नहीं हो सकती. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को लोग राजनेता न कहकर किसान नेता कहते हैं, यह उनके राजनीतिक जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धी रही है. दिल्ली के प्रधानमंत्री कार्यालय में बैठकर भी चरण सिंह यूपी के बागपत में रहने वाले किसानों की दिक्कतों से वाकिफ थे. आज चौधरी चरण सिंह की 121वीं जयंती है.
More Related News