Chandrakant Pandit: 'शाहरुख खान से मिला, लेकिन IPL में विदेशी कोच के अंडर काम नहीं करना चाहता', मध्य प्रदेश को रणजी जिताने वाले कोच चंद्रकांत पंडित का बयान
AajTak
हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने अपने नेतृत्व में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम ने पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता. ओवरऑल पंडित का बतौर कोच यह छठा रणजी खिताब रहा...
मध्य प्रदेश (MP) की क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा है. मध्य प्रदेश ने पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब पर कब्जा जमाया है. एमपी ने फाइनल में मुंबई को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. मध्य प्रदेश को खिताब जिताने में हेड कोच चंद्रकांत पंडित का अहम रोल रहा है. इससे पहले एमपी की टीम 1999 के रणजी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी. तब चंद्रकांत पंडित इस टीम के कप्तान थे. इस बार उन्होंने बतौर कोच खिताब जिता दिया.
2012 सीजन में कोलकाता ने खिताब जीता था
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज चंद्रकांत पंडित ने एक पुराने किस्से का खुलासा किया है. हर व्यक्ति का सपना होता है कि अपनी नेशनल टीम और आईपीएल में किसी टीम की कोचिंग करे. इसी को लेकर चंद्रकांत पंडित ने बताया कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2012 सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के मालिक शाहरुख खान से मुलाकात की थी. हालांकि चंद्रकांत किसी विदेशी कोच के अंदर में काम नहीं करना चाहते.
चंद्रकांत पंडित ने 2012 के एक वाकये को याद करते हुृए हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, 'मैं उस वक्त शाहरुख खान से मिला था. मगर मैं तब किसी भी हालत में खुद को किसी विदेशी कोच के तहत काम करने की स्थिति में नहीं ला सका.'
बता दें कि शाहरुख खान की टीम कोलकाता ने 2012 सीजन में पहली बार आईपीएल खिताब जीता था. तब टीम के हेड कोच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) थे.
यह खिताब मेरे लिए बेहद खास है: पंडित
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.