CBSE Important Notice: अब एडमिशन के लिए परेशान नहीं कर पाएगी यूनिवर्सिटी, सीबीएसई दी ये राहत
AajTak
CBSE Important Notice: सीबीएसई ने उन सभी छात्रों के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है जो हायर एजुकेशन लिए एडमिशन लेना चाहते हैं. बोर्ड ने पाया कि कई यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट छात्रों से माइग्रेशन सर्टिफिकेट की पेपर प्रिंटेड कॉपी जमा करने के लिए कह रहे थे. बोर्ड ने इसी संबंध में जरूरी नोटिस जारी किया है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने डिजिलॉकर पर मार्कशीट कम पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट की प्रामाणिकता के संबंध में एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. जो छात्र सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा दे चुके हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर जरूरी नोटिस चेक कर सकते हैं.
सीबीएसई ने जारी नोटिस में उन सभी यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट को रिमाइंड कराया है कि डिजिलॉकर पर जारी की गई ऑनलाइन मार्कशीट या पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन कानूनी रूप से मान्य है. बोर्ड ने नोटिस में लिखा है, 'सीबीएसई ने 12वीं क्लास के रिजल्ट 22 जुलाई 2022 को घोषित किए थे. रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद छात्रों की मार्कशीट कम पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डिजिलॉकर पर उपलब्ध करा दिए गए थे. डिजिलॉकर पर उपलब्ध दोनों डॉक्यूमेंट्स पर एग्जामिनेसन कंट्रोलर के डिजिटल हस्ताक्षर हैं.'
सीबीएसई ने साथ ही यह लिखा है कि पता चला है कि कुछ यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों के माइग्रेशन सर्टिफिकेट की पेपर प्रिंटेड कॉपी जमा करने के लिए कह रहे थे. इस मुद्दे को हल करने के लिए, सीबीएसई ने नोटिस शेयर किया जिसमें कहा गया है कि डिजिटल हस्ताक्षर के साथ डिजिलॉकर में उपलब्ध दस्तावेज यानी मार्कशीट सह पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी कानूनी रूप से मान्य हैं और सभी उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा स्वीकार किए जाने चाहिए. हालांकि, बोर्ड ने यह भी बताया है कि सीबीएसई जल्द ही छात्रों को माइग्रेशन सर्टिफिकेट की प्रिंटेड कॉपी की उपलब्ध कराएगा.
यहां पढ़ें सीबीएसई का जरूरी नोटिस-
बता दें अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए सीयूईटी (CUET UG) 2022 परीक्षाएं 30 अगस्त को खत्म हो चुकी हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही सीयूईटी की आंसर-की और रिजल्ट जारी करेगा. सीयूईटी रिजल्ट के बाद कॉलेज एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.