CBI raid at Manish Sisodia: एक्साइज पॉलिसी पर कैसे घिरे मनीष सिसोदिया? CBI क्यों कर रही है जांच
AajTak
Manish Sisodia CBI Raid: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई टीम पहुंची है. एक्साइज पॉलिसी के तहत वित्तीय गड़बड़ियां करने के आरोप में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. एलजी ने जांच की सिफारिश मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर की थी. इस मामले में शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने का आरोप है.
Manish Sisodia CBI Raid: एक्साइज पॉलिसी को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें अब बढ़ने लगीं हैं. शुक्रवार सुबह मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की टीम पहुंच गई. उनके घर के अलावा दिल्ली-एनसीआर में 20 और जगहों पर सीबीआई की टीम तलाशी ले रही है. एक्साइज पॉलिसी में गड़बड़ी को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.
सीबीआई की छापेमारी पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि वो जांच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके. उन्होंने कहा कि अभी तक मुझ पर कई केस किए गए, लेकिन कुछ नहीं निकला और इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा.
मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश एलजी वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर की थी. मनीष सिसोदिया पर नई एक्साइज ड्यूटी में गड़बड़ी करने का आरोप है. एक्साइज डिपार्टमेंट का प्रभार मनीष सिसोदिया के पास ही है.
मुख्य सचिव ने दो महीने पहले अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. इस रिपोर्ट में GNCTD एक्ट 1991, ट्रांजेक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स 1993, दिल्ली एक्साइज एक्ट 2009 और दिल्ली एक्साइज रूल्स 2010 के नियमों का उल्लंघन पाया गया था.
सीबीआई जांच में कैसे घिरे सिसोदिया?
- इस रिपोर्ट के आधार पर एलजी ने पाया कि एक्साइज डिपार्टमेंट के प्रभारी होने के नाते मनीष सिसोदिया ने ऐसे फैसले लिए, जिससे वित्तीय गड़बड़ियां हुईं. उन पर एक्साइज पॉलिसी के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.