Carrier Midea India ने लॉन्च किया ProShop, एक ही जगह पर मिलेगी AC की पूरी रेंज
AajTak
Carrier ProShop: एयर कंडीशनर की कैटेगरी में Carrier एक चर्चित नाम है. कंपनी कई तरह के एयर कंडीशनर ऑफर करती है. अब ब्रांड ने एक स्पेशल शॉप को खोला है, जहां पर यूजर्स को Carrier के सभी एयर कंडीशनर का एक्सेस मिलेगा. ब्रांड ने अपनी पहली प्रोशॉप को गुरुग्राम में ओपन किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Carrier Midea India ने भारत में अपना पहला कूलिंग सॉल्यूशन प्रोशॉप ओपन किया है. कंपनी ने इस शॉप को गुरुग्राम में खोला है, जो एयर कंडीशनर पर फोकस करती है. ये अपनी तरह का पहला कदम है. कंपनी इस प्रोशॉप के जरिए कंज्यूमर्स के एयर कंडीशनर प्रोडक्ट्स की शॉपिंग का तरीका बदलना चाहती है.
ब्रांड ने बताया कि Midea ProShop एक यूनिक डेस्टिनेशन है, जहां विजिटर्स कई सारे इनोवेटिव एयर कंडीशनरिंग सॉल्यूशन को ट्राई कर सकते हैं. यहां पर कंज्यूमर्स को रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों तरह के ऐप्लिकेशन्स मिल जाएंगे.
Carrier Midea India Pro Shop में कंज्यूमर्स को कई तरह के एयर कंडीशनर्स और उनकी पूरी रेंज मिलेगी. इस स्टोर पर घरों में लगने वाले, छोटी दुकान और बड़ी दुकान के हिसाब से और दूसरे प्रोडक्ट्स मिलेंगे. कंपनी ने गुरुग्राम में ये स्टोर इसलिए खोला है क्योंकि वहां पर तेजी से विकास हो रहा है. ऐसे में प्रीमियम एयर कंडीशनर्स की डिमांड भी काफी ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: Voltas ने निकाला गजब का ऑफर! पुराने AC के बदले घर ले आएं नया एयर कंडीशनर, जानें क्या है पूरी डील
इस मौके पर Carrier Midea India के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, संजय महाजन ने कहा, 'अपनी तरह की पहली, Midea कूलिंग सॉल्यूशन प्रोशॉप को लॉन्च करते हुए हम उत्साहित हैं. ये शॉप एक जगह पर Midea के एडवांस एयर कंडीशनिंग टेक्नोलॉजी को लाती है, जिससे आज के समय में हाई-टेक्नोलॉजी और क्वालिटी चाहने वाले कंज्यूमर्स को यूनिक कम्फर्ट सॉल्यूशन एक्सपीरियंस मिलता है.'
Midea ProShop पर इनोवेटिव प्रोडक्ट डिस्प्ले और कंज्यूमर फोकस्ड सर्विस के जरिए कैरियर इंडिया नए बेंचमार्क सेट करना चाहता है. कंपनी अपने ब्रांड की मौजूदगी को मजबूत करना चाहती है. साथ ही ऐसा एक्स्पीरियंस देना चाहती है, जिससे कंज्यूमर्स ब्रांड के पास दोबारा आएं.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.