Burkina Faso में बच्चों से हमला करा रहे Jihadi, हाल ही में कराया था देश का सबसे बड़ा Massacre
Zee News
बुर्किनो फासो में हाल ही में हुए नरसंहार को लेकर हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. जिहादियों ने यह हमला 12 से 14 साल के बच्चों से कराया था.
औगाडौगौ: बुर्किना फासो (Burkina Faso) की सरकार और संयुक्त राष्ट्र (UN) ने कहा है कि इस महीने की शुरुआत में हुए जिस हमले में 130 से ज्यादा लोग मारे (Killed) गए थे, उसे 12 से 14 साल के बच्चों ने अंजाम दिया था. इस हमले में कई याघा के सोल्हान गांव के कई निर्दोष लोगों को गोलियों से भून दिया गया था और कई घरों को आग लगा दी गई थी. बुर्किना फासो में 4 जून को हुए इस हमले में जिहादियों ने हमलावरों (Attackers) के तौर पर बच्चों का इस्तेमाल किया था. देश में हुए अब तक के इस सबसे बड़े नरसंहार (Massacre) को अंजाम देने के लिए हमलावरों ने रात में हमला किया था. इसमें नाइजर की सीमा से लगे याघा प्रांत के सोल्हान गांव के निवासी मारे गए थे. सरकार ने अपने बयान में कहा था कि हमलावरों ने गांव के घरों और बाजार को भी जला दिया था.More Related News