
Budget 2025: GST में कटौती और लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा, टेक्नोलॉजी सेक्टर सरकार से क्या चाहता है
AajTak
Budget 2025 Expectations: कल यानी 1 फरवरी को आम बजट पेश होना है. सरकार इस बार के बजट में कई बड़े ऐलान कर सकती है. आम आदमी और दूसरे सेक्टर्स की तरह ही टेक इंडस्ट्री को भी इस बजट से कुछ उम्मीदें हैं. बजट 2025 को लेकर टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के प्रमुखों ने अपनी उम्मीदों को शेयर किया है. आइए जानते हैं डिटेल्स.
1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. इस बजट से सभी सेक्टर्स को कुछ ना कुछ उम्मीदें हैं. जहां आम आदमी टैक्स स्लैब में बदलाव और इनकम टैक्स में राहत की उम्मीद कर रहा है. वहीं टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेजिलेंस को नए ऐलानों की उम्मीद है.
दुनिया भर में AI की रेस चल रही है. ऐसे में सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस करने के लिए बजट में अलग से ऐलान कर सकती है. इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए बजट 2025 में कुछ राहतों का ऐलान हो सकता है. तमाम कंपनियों को बजट से काफी उम्मीद हैं.
बजट 2025 से टीवी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें है. JVC TV इंडिया की प्रमुख पल्लवी सिंह ने टीवी पर लगने वाली GST दर को कम करने की मांग की है. फिलहाल टीवी पर 28 फीसदी GST लगता है, जिसे घटाने की मांग हो रही है. रॉ मैटेरियल पर 18 फीसदी GST है, जबकि फाइनल प्रोडक्ट पर 28 फीसदी (40-inch और ऊपर के टीवी पर).
यह भी पढ़ें: Budget 2025: बजट से पहले PM मोदी ने दे दिए संकेत, कल क्या-क्या होने वाला है...
Videotex के डायरेक्टर अर्जुन बजाज ने बताया कि टेलीविजन मैन्युफैक्चर्र्स लंबे समय मांग कर रहे है कि उनको PLI योजना का लाभ मिले. डिस्प्ले और सेमीकंडक्टर्स जैसे महत्वपूर्ण रॉ मैटेलियल के लिए लोकल इकोसिस्टम हो, जिससे लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिले. इसके आलावा 40-inch और उससे बड़े स्क्रीन साइज के टीवी पर GST 28 फीसदी लगता है. इस टैक्स को कम किया जाए, तो इंडस्ट्री को काफी बढ़ावा मिलेगा.
वहीं Ambrane India के मैनेजिंग डायरेक्टर, अशोक राजपाल ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि सरकार बजट 2025 में भी इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर सेक्टर पर फोकस रखेगी. हमारा मानना है कि सरकार PLI स्कीम जैसी कदमों को और मौजूत करेगी. इससे देश के टेक्नोलॉजी इवोल्यूशन में तेजी आएगी.'

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.