![Budget 2023: भारतीय इतिहास के तीन खास मौके...जब प्रधानमंत्रियों ने किया था देश का बजट पेश](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202301/budget_2023-sixteen_nine.jpg)
Budget 2023: भारतीय इतिहास के तीन खास मौके...जब प्रधानमंत्रियों ने किया था देश का बजट पेश
AajTak
Union Budget 2023: एक फरवरी 2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करने वाली हैं. देश के आम नागरिक की निगाहें इस बजट पर हैं. बजट पेश करने की जिम्मेदारी वित्त मंत्री के कंधों पर होती है, लेकिन भारतीय इतिहास में तीन बार प्रधानमंत्रियों ने संसद में इसे पेश किया है. ये तीनों पीएम नेहरू-गांधी परिवार से हैं.
देश का आम बजट-2023 (Budget-2023) आने वाली एक फरवरी को पेश होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार (Narendra Modi Govt) का ये 11वां बजट होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) सुबह 11 बजे देश के आय-व्यय का पूरा ब्योरा जनता के सामने पेश करेंगी. आमतौर पर केंद्र सरकार में वित्त मंत्री (Finance Minister) के ऊपर बजट पेश करने की जिम्मेदारी होती है, लेकिन भारतीय इतिहास में तीन बार ऐसे मौके आए हैं, जब प्रधानमंत्री (Prime Minister) को इसे पेश करना पड़ा है. आइए जानते हैं इनके बारे में...
तीन प्रधानमंत्रियों ने पेश किया बजट भारत के इतिहास में तीन ऐसे मौके आए हैं, जब देश के प्रधानमंत्री ने संसद में आम बजट पेश किया है. खास बात ये है कि ये तीनों ही प्रधानमंत्री नेहरू-गांधी परिवार (Nehru-Gandhi Family) से हैं. सबसे पहले नाम आता है भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) का, जिन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए पहली बार 13 फरवरी 1958 को वित्त मंत्रालय का कार्यभार भी संभाला था. दरअसल, तत्कालीन वित्त मंत्री टीटी कृष्णाचारी के इस्तीफा देने के बाद उनके कंधों पर ये जिम्मेदारी आई थी और जवाहरलाल नेहरू ने 1958-59 का आम बजट पेश किया था.
जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री रहते हुए दो बार देश के वित्त मंत्री भी रह चुके थे. उन्होंने पहले 24 जुलाई 1956 से लेकर 30 अगस्त 1956 तक वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था. इसके बाद 13 फरवरी 1958 से लेकर 13 मार्च 1958 तक दूसरी बार सिर्फ 29 दिन तक वित्त मंत्री रहे. इसी दौरान उन्होंने देश का आम बजट भी पेश किया था. बता दें यह पहला मौका था, जब भारत के प्रधानमंत्री ने बजट पेश किया था.
Indira Gandhi ने पेश किया बजट भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) देश की ऐसी दूसरी प्रधानमंत्री बनीं, जिन्होंने आम बजट पेश किया. उस समय इंदिरा सरकार में वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने वित्त मंत्री का पदभार संभाला था. इस तरह इंदिरा गांधी पहली महिला वित्त मंत्री बनी थीं. उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए वित्त वर्ष 1970-71 का आम बजट पेश किया था. ऐसा करके वे बजट पेश करने वाली पहली महिला भी बन गई थीं.
राजीव गांधी का नाम भी शामिल प्रधानमंत्री होते हुए वित्त मंत्री का पद संभालते हुए देश का बजट पेश करने वाले पीएम की लिस्ट में अगला नाम राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) का आता है. तत्कालीन वित्त मंत्री वीपी सिंह (VP Singh) के सरकार से बाहर होने के बाद प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी वित्त मंत्री का पदभार संभाला. राजीव गांधी ने वित्त वर्ष 1987-88 का आम बजट पेश किया था. इससे राजीव गांधी नेहरू-गांधी परिवार में ऐसा करने वाले तीसरा सदस्य बन गए.
निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट-2023 देश की पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगी. इस बार का बजट इसलिए भी बेहद खास होगा, क्योंकि ये साल 2024 के मध्य में होने वाले जनरल इलेक्शन से पहले नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) का आखिरी पूर्ण बजट होगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.