Britain ने चेताया, ‘Vaccine नहीं लगवाने वालों के बीच जंगल में आग की तरफ फैल सकता है कोरोना का Indian Variant’
Zee News
कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को कम करने के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) कितना जरूरी है यह ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक (Matt Hancock) के बयान से समझा जा सकता है.
लंदन: कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को कम करने के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) कितना जरूरी है यह ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक (Matt Hancock) के बयान से समझा जा सकता है. हैंकॉक ने वैक्सीन न लगवाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि भारत में मिला कोरोना वायरस का वैरिएंट (Indian Variant) बेहद खतरनाक हो सकता है. उन्होंने कहा कि COVID वैक्सीन भारत में मिले वैरिएंट से सुरक्षा प्रदान करती है, लेकिन जिन लोगों ने टीका नहीं लिया है उनमें यह संक्रमण जंगल की आग की तरह फैल सकता है. सीजीटीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, मीडिया से बात करते हुए ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक (Matt Hancock) ने कहा कि जो लोग टीका लगवाने के योग्य हैं, उन्हें बिना देरी किए ऐसा करना चाहिए. हैंकॉक ने लोगों का आगाह किया है कि भारत में कहर बरपा रहा कोविड वैरिएंट वैक्सीन (Vaccine) न लगवाने वालों के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है. उन्होंने कहा कि यह स्ट्रेन केंट वैरिएंट से भी ज्यादा तेजी से फैल सकता है. बता दें कि केंट वैरिएंट ब्रिटेन में इस बार सर्दियों में फैली दूसरी लहर की प्रमुख वजह बना था.More Related News