Boris Johnson ने भारत दौरे से पहले की PM Modi की तारीफ, Global Warming से जंग में नेतृत्व को सराहा
Zee News
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि टिकाऊ भविष्य के लिए भारत और ब्रिटेन के पास एक साझा दृष्टिकोण है और मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस पर बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं. जॉनसन के अप्रैल के अंत में भारत आने की संभावना है.
लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने अपने भारत दौरे से पहले जलवायु परिवर्तन (Global Warming) के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जमकर तारीफ की. जॉनसन ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से जंग में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने कई अहम कदम उठाए हैं. उन्होंने भारत को अपना दोस्त करार देते हुए कहा कि अगले महीने की प्रस्तावित यात्रा के दौरान वार्ता के एजेंडे में टिकाऊ भविष्य के लिए लंदन और नई दिल्ली के साझा दृष्टिकोण सहित कई मुद्दे शामिल रहेंगे. बता दें कि बोरिस जॉनसन अप्रैल में भारत दौरे पर आने वाले हैं. आपदा प्रतिरोधक आधारभूत ढांचा पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (ICDRI) को संबोधित करते हुए बोरिस जॉनसन ने इसकी मेजबानी करने को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) का शुक्रिया अदा किया. यह सम्मेलन डिजिटिल माध्यम से आयोजित किया गया है और पीएम मोदी ने इसका उदघाटन किया है. इस दौरान, जॉनसन ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में शानदार नेतृत्व को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की. साथ ही उन्होंने भारत के नेतृत्व में तथा ब्रिटेन की सह-अध्यक्षता में ICDRI की उत्कृष्ट पहल का स्वागत किया.More Related News