Bluetooth Calling वाली रियमली वॉच लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर, जानिए दाम
AajTak
Realme TechLife Watch R100 Price in India: रियलमी ने अपनी नई वॉच लॉन्च कर दी है. यह एक अफोर्डेबल ऑप्शन है, जो दमदार फीचर्स के साथ आती है. इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग समेत कई आकर्षक फीचर मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.
रियलमी ने बजट सेगमेंट में अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. बेहतरीन डिजाइन वाली इस वॉच में आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी ने अफोर्डेबल बजट वाली Realme TechLife Watch R100 लॉन्च की है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग, 1.32-inch का डिस्प्ले और एलुमिनियम बेजल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
वॉच में माइक्रोफोन और स्पीकर भी दिया गया है. कंपनी की मानें तो इस वॉच को सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. वॉच कई हेल्थ संबंधी फीचर्स और ऑल डे हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर के साथ आती है.
इसमें ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग का फीचर दिया गया है. कंपनी के मुताबिक, इसमें लगभग सभी ऐप्स का नोटिफिकेशन मिलेगा. वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है.
रियलमी ने इस वॉच को 3,499 रुपये में लॉन्च किया है. ब्रांड की मानें तो यह वॉच का स्पेशल प्राइस है. इसकी सेल 28 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
इसे आप Realme.com, Flipkart.com और दूसरे रिटेलर्स से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे ब्लैक और ग्रे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. आधिकारिक वेबसाइट पर यह वॉच 3,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है.
Realme TechLife Watch R100 में 1.32-inch का राउंड डिस्प्ले मिलात है, जो 360x360 पिक्सल रेज्योलूशन का है. इसमें 450 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसमें 100 से ज्यादा वॉच फेस, एलुमिनियम बेजल और सिलिकॉन स्ट्रैप मिलता है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.