BJP शासित राज्यों में विपक्षी राज्यों की तुलना में कितना सस्ता-महंगा है पेट्रोल-डीजल?
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बावजूद कई राज्यों ने वैट नहीं घटाया, जिससे उन राज्यों में तेल की कीमतें बढ़ रही हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, झारखंड और केरल का नाम लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ती कीमतों (Price Hike) का भी जिक्र किया और गेंद विपक्षी मुख्यमंत्रियों के पाले में डाल दी. उन्होंने कहा कि पिछले साल नवंबर में केंद्र ने एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) घटाकर आम जनता को राहत दी थी. गुजरात और कर्नाटक जैसे राज्यों ने वैट कम करके और राहत दी, लेकिन फिर भी कुछ राज्यों ने वैट (VAT) नहीं घटाया, जिसका भार आम जनता पर पड़ा.
प्रधानमंत्री मोदी ने जिन राज्यों का नाम लिया, उनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और झारखंड का नाम लिया. इन सभी राज्यों में विपक्षी पार्टियों की सरकार है. जाहिर है कि इन प्रदेशों की सरकार पर अब वैट घटाने का दबाव है ताकि यहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें कर हो सकें.
aajtak.in ने उन सभी राज्यों की राजधानियों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें निकालीं. साथ ही उन राज्यों की भी जहां बीजेपी की सरकार है और जिन्होंने अपने यहां वैट में कटौती की थी. जो तथ्य सामने आए उनके मुताबिक अलग-अलग जगहों पर आज के रेट के हिसाब से गैर बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल की कीमत 108 से लेकर 121 रुपये तक तथा डीजल की कीमत 99 से लेकर 105 रुपये तक है. जबकि, बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल की कीमत 108 से लेकर 118 रुपये और डीजल की कीमत 91 से लेकर 101 रुपये प्रति लीटर तक है.
दरअसल, पिछले साल नवंबर में केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई थी. इसके बाद कई राज्यों ने वैट को भी घटा दिया. अभी एक लीटर पेट्रोल पर 27.90 रुपये और डीजल पर 21.80 रुपये एक्साइज ड्यूटी लगती है. केंद्र की तरह ही राज्य सरकारें भी पेट्रोल-डीजल पर वैट, सेल्स और अलग-अलग तरह के टैक्स वसूलती हैं.
ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल मुक्त होने की ओर दुनिया के ये 11 शहर... जानिए कैसी होगी आने वाले कल की तस्वीर?
वैट घटाने और नहीं घटाने से क्या फर्क आया?
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.