BJP नेता का विवादित बयान, गुलामी का प्रतीक था विवादित ढांचा इसलिए गिरा दिया गया, अब मथुरा में भी...
Zee News
कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम के. ईश्वरप्पा ने कहा- 'गुलामी' के प्रतीक विवादित ढांचे को अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए गिराया गया था.
शिवमोग्गा. अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है. कार्यक्रम की तैयारियां जारी हैं. इस बीच मंदिर से संबंधित राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में बीजेपी के सीनियर लीडर और कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम के. ईश्वरप्पा ने भी विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 'गुलामी' के प्रतीक विवादित ढांचे को अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए गिराया गया था. उन्होंने जोर देकर कहा-इसी तरह, हम मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर भी बनाएंगे.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?