Bill Gates की बेटी ने मिस्र के घुड़सवार नासर से खुफिया तौर पर की शादी, इतने करोड़ हुए खर्च
Zee News
यह शादी काफ़ी सीक्रेट तौर पर की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जेनेफर (Jennifer) और नयेल नासर (Nayel Nassar) शुक्रवार को शादी की थी और उनके इस प्रोग्राम में सिर्फ़ 300 लोग शरीक हुए थे.
नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के मालिक बिल गेट्स (Bill Gates) की बड़ी बेटी जेनिफर गेट्स (Gennifer Gates) ने मिस्र के घुडसवार नयेल नासिर (Nayel Nassar) से शादी रचा ली है. यह शादी काफ़ी सीक्रेट तौर पर की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जेनेफर (Jennifer) और नयेल नासर (Nayel Nassar) शुक्रवार को शादी की थी और उनके इस प्रोग्राम में सिर्फ़ 300 लोग शरीक हुए थे. 'Jennifer Gates poses for photos with her new husband Nayel Nassar and her billionaire parents Bill and Melinda Gates as she celebrates her wedding at her 142-acre, $16 million North Salem farm in a reported $2million ceremony.'
शादी का प्रोग्राम न्यूयोर्क की नार्थ सलेम पर वाके 142 एकड़ की ज़मीन पर रखा गया था. जेनिफर ईसाई हैं और नासर मुस्लिम, लेकिन दोनों के प्यार की राह में कभी मज़हब का दखल नहीं रहा. यह कपल 2017 से एक दूसरे को डेट कर रहा था. 2020 में एक ट्रिप के दौरान दोनों ने सगाई का ऐलान कर दिया था.