Bilkis Bano: 5 माह की गर्भवती से गैंगरेप, उसकी 3 साल की बेटी को मारा... क्या हुआ था बिलकिस बानो के साथ?
Zee News
Bilkis Bano Case Story: जब बिलकिस के साथ गैंगरेप हुआ, तब वो केवल 21 साल की थीं. 5 महीने की गर्भवती थीं और उन्हें साढ़े तीन साल की बेटी थी. उसे बिलकिस के सामने ही मार दिया गया.
नई दिल्ली: Bilkis Bano Case Story: 03 मार्च 2002, गुजरात में दंगे भड़के हुए हैं. दो धर्मों के लोग एक-दूसरे के लोगों का कत्लेआम कर रहे हैं. इस बीच एक 5 महीने की गर्भवती लड़की अपनी साढ़े तीन साल की बेटी और परिवार के 15 लोगों के साथ छप्परवाड़ गांव पहुंची. इस गर्भवती लड़की की उम्र 21 साल थी. पूरा परिवार यहां खेतों में छिप गया. लेकिन कुछ ही देर में उन्हें किसी ने देख लिया. इसके बाद करीब 30 लोगों ने उन पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी. फिर घर की 4 महिलाओं का रेप किया. क्या मां, क्या बेटी, कुछ नहीं देखा. 5 माह की गर्भवती को भी नहीं बख्शा. न ही उसकी चीखती-बिलखती मां पर रहम खाया. साढ़े तीन साल की बेटी समेत 7 लोगों को घर के बाकी सदस्यों के सामने मौत के घाट उतार दिया. गर्भवती महिला का नाम 'बिलकिस बानो' है.