Bihar Unlock: स्कूल-कॉलेज भी खुलेंगे, सिनेमाहॉल-रेस्तरां भी, CM नीतीश ने दिया आदेश
Zee News
Bihar Unlock: इससे पहले सात जुलाई से कोरोना सूरते हाल की समीक्षा के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों को सामान्य रूप से खोलने का फैसला लिया गया था.
पटना: बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Coronavirus) इंफेक्शन के कम होते मामलों के मद्देनज़र हुकूमत ने अब स्कूल-कॉलेज, दुकानें, मॉल, पार्क और मज़हबी मकामात को खोलने की इजाजत दे दी है. वज़ीरे आला नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की मीटिंग के बाद इसका एलान किया. (2/4) जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेंगे। (3/4) सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान तथा विद्यालय (पहली से बारहवीं कक्षा तक) के साथ-साथ कोचिंग संस्थान भी सामान्य रूप से खुलेंगे। राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, विद्यालयों द्वारा परीक्षा आयोजित की जा सकेंगी। (4/4) 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान (आगंतुकों के साथ) खुल सकेंगे। परन्तु तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर हम सभी बिहारवासियों को कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ सावधानी बरतनी जरूरी है। सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा, 'कोविड की सूरते हाल की समीक्षा की गई. कोरोना इनफेक्शन की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी दुकानें, इदारे शापिंग मॉल, पार्क, मज़हबी मकाम सामान्य रूप से खुल सकेंगे. जिला इंतज़ामिया की इजाज़त से सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक ऐर मज़हबी आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेंगे.' — Nitish Kumar (@NitishKumar)More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?