Bihar: ‘आपके घर में शौचालय है, तो पैसे मिलेंगे…’, झांसा देकर महिला की सोने की चेन ले उड़े ठग
AajTak
बिहार के दरभंगा में ठगी का अजब-गजब मामला सामने आया है. शौचालय का पैसा देने बहाने घर में घुसे ठग ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लिया और उसके गले से सोने की चेन लेकर फरार हो गया. घटना CCTV में कैद हो गई है. महिला ने पुलिस से की शिकायत की है. दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने मामले की पुष्टि की है.
बिहार के दरभंगा के कमतौल थाना इलाके के बरिओल गांव में दो ठगों ने अजब-गजब तरीके से बुजुर्ग महिला को शिकार बनाते हुए उसके साथ ठगी की है. ठगी की पूरी करतूत CCTV में भी कैद हो गई है. दरभंगा पुलिस अब इस CCTV फुटेज के आधार पर न सिर्फ दोनों ठग की तालाश कर रही है, बल्कि ऐसे ठग से बचने के लिए घटना का प्रचार-प्रसार भी कर रही है. मकसद है कि ऐसी ठगी का शिकार कोई दूसरा परिवार न हो.
पुलिस ने बताया कि दो अज्ञात ठग बरिओल गांव में एक ठाकुर परिवार के घर का दरवाजा खटखटाते हैं. घर से बुजुर्ग महिला प्रतिमा देवी बाहर आती हैं. इसके बाद ठग महिला को बताते हैं कि वे सरकारी बाबू हैं. घर में बने शौचालय के बदले पैसे देने आए हैं.
यह भी पढ़ें- घर में घुसकर पिता के सामने से बेटे को किया किडनैप, विरोध करने पर चलाई गोली
फोटो खिंचवाने के बहाने उतरवाई चेन
बुजुर्ग महिला अज्ञात ठगों की बात में आ जाती है और दोनों ठगों को घर के अंदर बुला लेती है. ठग बिना समय गंवाए बुजुर्ग महिला की तस्वीर लेने और शौचालय दिखाने की बात कहते हैं. महिला खुद की तस्वीर खिंचवाने को जैसे ही तैयार होती है, ठग महिला से कहते हैं कि उसे चश्मा और गले में पहने सोने के चेन उतारनी होगी.
महिला सोने की चेन और चश्मा उतारकर घर के अंदर टेबल पर रख देती है. तभी एक ठग अपने हाथ से मोबाइल लेकर महिला का वीडियो बनाना शुरू करता है. बुजुर्ग महिला दोनों हाथ उठाए उसके पीछे-पीछे चलती जाती है, जबकि दूसरा ठग वहीं खड़ा रहता है. यह पूरा वीडियो घर में लगे CCTV में भी कैद हो जाता है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.