
Bigg Boss 15, 29 Dec 2021 Written Updates: राखी ने आधी रात को फेंके घरवालों के कपड़े, देवोलीना के गालियां देने पर अभिजीत ने की तोड़फोड़
AajTak
Bigg Boss 15, 29 Dec Written Updates: शो में अब फिनाले में जाने के लिए नहीं, बल्कि घर से बेघर होने के लिए टास्क होंगे. बीते दिन के एपिसोड में पहला एलिमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें काफी हंगामा और टॉर्चर देखने को मिला. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या- क्या खास हुआ.
बिग बॉस 15 में इन दिनों धमाकेदार ड्रामा देखने को मिल रहा है. घरवालों के टास्क रद्द कराने की हरकत से तंग आकर बिग बॉस ने उन्हें एक बड़ी सजा सुना दी है. शो में अब फिनाले में जाने के लिए नहीं, बल्कि घर से बेघर होने के लिए टास्क होंगे. बीते दिन के एपिसोड में पहला एलिमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें काफी हंगामा और टॉर्चर देखने को मिला. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या- क्या खास हुआ.

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक आज (14 मार्च) को होली के त्योहार की धूम रही. सितारों ने जोरों-शोरों से रंगों का त्योहार मनाया. टीवी और बी-टाउन सेलेब्स भी होली के रंग में रंगे दिखे. वहीं, दूसरी ओर होली के मौके पर जाने-माने फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का निधन हो गया. फिल्म रैप में पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

'जाट' की अनाउंसमेंट और पहले टीजर को जनता से बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिला था. 'जाट' को गोपीचंद मलिनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं जो तेलुगू इंडस्ट्री में दमदार मास फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. अपनी फिल्म में वो सनी को जिस तरह पेश कर रहे हैं, वो उस पॉपुलर ऑनस्क्रीन इमेज की याद दिला रहा है जो की पहचान बन चुकी है.