Biden की Putin को दो-टूक: ह्यूमन राइट्स हमारे DNA में, Alexei Navalny को कुछ हुआ तो गंभीर होंगे परिणाम
Zee News
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच जिनेवा में आयोजित बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी. इस दौरान, बाइडेन ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह विवादित मुद्दों को उठाने से पीछे नहीं रहेंगे.
जिनेवा: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच जिनेवा में आयोजित बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी. इस दौरान, बाइडेन ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह विवादित मुद्दों को उठाने से पीछे नहीं रहेंगे. दोनों नेताओं के बीच बुधवार को लगभग चार घंटे तक बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यूएस और रूस एक यूनिक जिम्मेदारी साझा करते हैं. दोनों देशों को एक ऐसा रिश्ता बनाना चाहिए जो स्थिर हो और जिसके बारे में अनुमान लगाया जा सके. जो बाइडेन ने आगे कहा, ‘मैं चाहता हूं कि व्लादिमीर पुतिन समझें कि मैं जो कह रहा हूं, क्यों कह रहा हूं और जो कर रहा हूं, क्यों कर रहा हूं’. उन्होंने स्पष्ट किया कि मानवाधिकार अमेरिकियों के DNA में है, इसलिए वह इस मुद्दे को लगातार उठाते रहेंगे. इस शिखर बैठक के बाद अलग-अलग न्यूज कांफ्रेंस शेड्यूल की गईं, जिससे इसकी सफलता पर संदेह होता है. 2018 में जब पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई थी तो दोनों नेताओं के चेहरे पर एक अलग ही उत्साह नजर आया था. उस दौरान, पुतिन ने ट्रंप को सॉकर बॉल भी भेंट की थी.More Related News