Bhiwani: यूट्यूबर्स से परेशान डॉक्टर दंपति ने लघु सचिवालय के बाहर किया प्रोटेस्ट, लगाई न्याय की गुहार
AajTak
Haryana News: हरियाणा के भिवानी में एक डॉक्टर दंपति ने यूट्यूबर्स से परेशान आकर लघ सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया. उन्होंने उन यूट्यबर्स को गिरफ्तार किए जाने की भी मांग की है.
Haryana News: हरियाणा के भिवानी में एक डॉक्टर दंपति ने यूट्यूबर्स से परेशान होकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मानवाधिकार आयोग से लेकर महिला आयोग तक से न्याय की गुहार लगाई है. न्याय के लिए डॉक्टर दंपत्ति गणमान्य लोगों के साथ सड़कों पर उतरे. उन्होंने लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर खुद को बचाने की गुहार भी लगाई है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शिक्षा स्वास्थ्य एवं सहयोग संगठन की ओर इस डॉक्टर दंपति के अस्पताल को लेकर कोर्ट में केस किया हुआ है. इस संगठन का आरोप है कि ये अस्पताल जिस जमीन पर बना है, वो राजपूत धर्मशाला की जमीन है. जिस पर अवैध रूप से अस्पताल बनाया गया है. साथ ही इस अस्पताल को आयुष्मान योजना में जोड़ने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.
कुछ दिन पहले इन्हीं सवालों को लेकर शिक्षा स्वास्थ्य एवं सहयोग संगठन के अध्यक्ष बृजपाल परमार ने दो यूट्यूबर्स (एएनडीवाई न्यूज & जेएनसी न्यूज) से अस्पताल के पास खबरें बनवाई तो इसी दौरान डॉक्टर दंपति बृजपाल परमार और यूट्यूबर्स के बीच विवाद हुआ था. दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई थी और पुलिस को अपनी-अपनी शिकायत दी थी.
ब्लैकमेल करना चाहते हैं यूट्यूबर्स
डॉक्टर विनोद अंचल और उनकी पत्नी अनीता अंचल ने कहा कि वो अपने अस्पताल को लेकर चल रहे केस की लड़ाई कोर्ट में लड़ रहे हैं. कोर्ट का जो फैसला होगा, वो उन्हें मान्य है. लेकिन फैसले से पहले बृजपाल परमार यूट्यूबर्स के साथ हर रोज अस्पताल के पास खबरें बनवा कर खुद ही सही गलत का फैसला करते हुए हम पर तरह तरह के आरोप लगाता है और ये यूट्यूबर्स वो वीडियो वायरल कर हमें मानसिक रूप से परेशान करते हैं. डॉक्टर दंपति ने आरोप लगाया है कि ये यूट्यूबर्स दबाव बना कर उनको ब्लैकमेल करना चाहते हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.