Bharti Hexacom: खुल गया एयरटेल की कंपनी का IPO, कम से कम 14820 रुपये होगा लगाना
AajTak
Bharti Hexacom IPO का कुल साइज 4,275 करोड़ रुपये है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 7.5 करोड़ शेयर बेचेगी. इस आईपीओ में 3 से लेकर 5 अप्रैल तक निवेश कर सकते हैं.
अगर आप भी आईपीओ में पैसा लगाने का इंतजार कर रहे हैं तो आज वित्त वर्ष 2025 का पहला IPO सदस्यता के लिए खुल रहा है. भारती एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी स्टॉक मार्केट (Stock Market) में लिस्ट होने के लिए तैयार है, जिसका IPO 3 अप्रैल यानी आज से ओपन हो चुका है. कंपनी ने इसके इश्यू प्राइस भी तय कर दिए हैं. भारती एयरटेल की सहायक कंपनी हेक्साकॉम ने IPO के लिए प्राइस बैंड ₹542 से ₹570 तय किया है.
Bharti Hexacom IPO का कुल साइज 4,275 करोड़ रुपये है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 7.5 करोड़ शेयर बेचेगी. अगर आप इस आईपीओ पर दांव लगाना चाहते हैं तो 3 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक इसमें निवेश कर सकते हैं. भारतीय हेक्साकॉम के शेयरों का अलॉटमेंट 8 अप्रैल 2024 को होगी. Bharti Hexacom का आईपीओ बीएसई और एनएसई दोनों जगहों पर 12 अप्रैल को लिस्ट होगा.
कम से कम इतना करना होगा निवेश अगर आप भी एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी में हिस्सेदार बनना चाहते हैं तो आपको कम से कम 26 शेयरों का एक लॉट खरीदना होगा. रिटेल इन्वेस्टर्स को प्राइस बैंड ₹542 से ₹570 प्रति शेयर के हिसाब से न्यूनमतम ₹14,820 का निवेश करना होगा. वहीं हाई नेटवर्थ वाले इन्वेस्टर्स को 14 लॉट खरीदना होगा, जिसके लिए मिनिमम 207,480 रुपये लगाना होगा.
मुनाफे का संकेत दे रहा ये आईपीओ Bharti Hexacom IPO का लास्ट GMP गिरते बाजार में 52 रुपये प्रति शेयर मुनाफे का संकेत दे रहा है. इस हिसाब से देखा जाए तो Bharti Hexacom के शेयर 12 अप्रैल को ₹622 प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकते हैं. इसका मतलब है कि निवेशकों को प्रति शेयर पर 9.12% का मुनाफा हो सकता है.
एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाई इतनी रकम गौरतलब है कि Bharti Hexacom की प्रमोटर्स कंपनी एयरटेल है, जिसकी इस कंपनी में 70 फीसदी की हिस्सेदारी है. वहीं इस आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 10 प्रतिशत शेयर रिजर्व रखे गए हैं, जबकि 15% HNI के लिए और क्यूआईबी के लिए 75% शेयर रिजर्व रखे गए हैं. बता दें कंपनी ने एक दिन पहले एंकर इन्वेस्टर्स से 1,923.75 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
क्या करती है कंपनी? यह ग्राहकों की संख्या के मामले में टॉप ग्लोबल मोबाइल ऑपरेटरों में से एक है और वित्त वर्ष 2023 तक कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग रेवेन्यू के मामले में भारत का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. Bharti Hexacom राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइड कराती है.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.