Begusarai: दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट, लुटेरों ने लूटे 1 करोड़ के सोने, चांदी के गहने
AajTak
बेगूसराय में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. चार बदमाश हथियारों के साथ ज्वेलरी शॉप में घुसे और एक करोड़ से ज्यादा के सोने, चांदी और हीरे के जेवरात लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया है. इस वारदात के बाद से इलाके कारोबारियों में डर का माहौल है.
बिहार के बेगूसराय में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. चार बदमाश हथियारों के साथ ज्वेलरी शॉप में घुसे और एक करोड़ से ज्यादा के सोने, चांदी और हीरे के जेवरात लूटकर फरार हो गए. विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर एक कर्मचारी को घायल कर दिया. जिसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के इलाके में हड़कंप मच गया.
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. यह घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के जीडी कॉलेज के पास रत्न मंदिर स्वर्ण आभूषण की दुकान पर हुई. दुकानदार ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाश दुकान पर आए और जेवरात खरीदने की बात करने लगे. फिर उनके कहने पर काउंटर पर कई जेवर खोलकर रखे गए. कुछ देर बाद दो और बदमाश आए और हथियार दिखाकर सभी को बंधक बना लिया और बैग में जेवर भरने लगे.
ज्वेलरी शॉप में हथियारों के दम पर एक करोड़ की लूट
लूटपाट के दौरान दुकान में लगे सायरन बजने लगे तो आसपास से काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे तो बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए. बदमाशों का बाजार में फायरिंग कर भागने का सीसीटीवी फोटो भी सामने आया है. हड़बड़ाहट में बदमाशों का एक बैग भी दुकान के काउंटर पर छूट गया है.
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी योगेंद्र कुमार, सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की. फिलहाल पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस सीसीटीवी के आधार बदमाशों को पकड़ने में जुटी
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.