Becky Guiles को कहते हैं दुनिया की महाकंजूस महिला, साबुन बचाने के लिए वॉशिंग मशीन में धोती है बर्तन
Zee News
बेकी गुइल्स को दुनिया की 'महाकंजूस' महिला कहा जाता है. पैसे बचाने के लिए वो जो कुछ भी कर जाती हैं शायद ही कोई ऐसा सोच पाता होगा. उनका कहना है कि पैसे बचाना भी पैसे कमाने की तरह होता है.
नई दिल्ली: कहते हैं कि सेविंग्स (Savings) हर इंसान के भविष्य की वो कमाई होती है जिससे वो एक दिन अपने सपने पूरे कर सकता है. लेकिन सेविंग करने के चक्कर में कुछ लोग जरूरत की चीजों को भी नहीं खरीदते हैं, इसलिए दुनिया उन्हें कंजूस कहने लगती है. आज हम आपको कंजूसी की सारी सीमा लांघने वाली दुनिया की 'महाकंजूस' महिला के बारे में बताएंगे जिसकी स्टोरी आपको हैरत में डाल देगी. जी हां, हम बात कर रहे हैं 41 वर्षीय बेकी गुइल्स (Becky Guiles) की, जिनका मानना है कि वो दुनिया में कोई भी चीज या तो बेहद सस्ते दाम पर या फिर बिल्कुल मुफ्त में ले सकती हैं. इनके दिमाग में आए दिन पैसे बचाने के नए आइडियाज आते रहते हैं. वे कहती है कि पैसों बचाने का मतलब भी पैसा कमाना ही होता है. बेकी की कंजूसी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने पैसे बचाने के चक्कर में अपने घर पानी की सप्लाई भी बंद करा दी, और फिर पानी की कमी पूरी करने के लिए वो बाहर से बर्फ इकट्ठा करती है और बाद में उसी का इस्तेमाल करती हैं.More Related News