BCCI AGM 2022: बीसीसीआई की बैठक में अध्यक्ष चुनाव के अलावा हुए ये बड़े फैसले, महिला IPL भी शामिल
AajTak
BCCI AGM में नए अध्यक्ष, सचिव समेत कई पदों पर नई नियुक्तियां की गईं. महिला आईपीएल को लेकर भी फैसला लिया गया. रोजर बिन्नी को BCCI का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जबकि जय शाह को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: सचिव चुना गया. आइए जानते हैं कि BCCI की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में...
BCCI AGM 2022: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मंगलवार को वार्षिक आम बैठक (AGM) हुई. इसमें बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, सचिव समेत कई पदों पर नई नियुक्तियां की गईं. जबकि महिला आईपीएल को लेकर भी फैसला लिया गया है. आईपीएल में भी कुछ पदों पर नियुक्ति का फैसला लिया गया.
1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रोजर बिन्नी को BCCI का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. रोजर बिन्नी पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह लेंगे. 67 साल के रोजर बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए अकेले उम्मीदवार थे. ऐसे में बिन्नी को एजीएम में निर्विरोध चुना गया.
जय शाह लगातार दूसरी बार बने सचिव
जय शाह को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: सचिव चुना गया. इन दोनों के अलावा जिन अन्य पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया, उनमें कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया शामिल हैं. निवर्तमान कोषाध्यक्ष अरुण धूमल को अभिषेक डालमिया के साथ आईपीएल संचालन परिषद में जगह मिली.
धूमल आईपीएल के नए अध्यक्ष होंगे. वह बृजेश पटेल की जगह लेंगे. साथ ही इस वार्षिक बैठक में और भी कई बड़े फैसले लिए गए हैं. आइए एक नजर में जानते हैं कि BCCI की बैठक में किन फैसलों को लिया गया...
The new office bearers of BCCI ✅ Representatives in the IPL Governing Council ✅ Representative of the General Body elected in the Apex Council of the BCCI ✅ pic.twitter.com/BTvaGT2Otc
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.