BCA स्टूडेंट कर रहा था ऑनलाइन हैकिंग, खाते से 35 लाख उड़ाए और बिटकॉइन में कर दिए इन्वेस्ट
AajTak
Ghaziabad News: फाइनेंस का काम करने वाले एक शख्स के खाते से साढ़े 15 लाख रुपए पार हो गए थे. इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी. इस मामले की जांच चल ही रही थी कि उसी अकाउंट से दोबारा साढ़े 8 लाख दोबारा निकाल लिए गए. अब पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजियाबाद की शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया है. इस गैंग के सदस्य लोगों के खाते से पैसे उड़ाकर बिटकॉइन में निवेश करते थे. गाजियाबाद पुलिस और साइबर सेल ने खुलासा किया है कि आरोपियों ने लोगों के खातों से 35 लाख रुपए पार कर दिए थे और उस रकम को बिटकॉइन में निवेश कर दिया.
पुलिस और साइबर सेल ने खुलासा बताया कि पेमेंट गेटवे में सेंधमारी कर कंपनियों और लोगों से 35 लाख रुपए उड़ाए गए और इन पैसों को बिटकॉइन में निवेश कर दिया गया. पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, इंदिरापुरम के रहने वाले श्याम सुंदर का ऑनलाइन फाइनेंस का काम है. 10 और 11 अप्रैल को उनकी कंपनी के पेमेंट गेटवे ब्राउज़र के खाते में सेंधमारी करते हुए किसी ने साढ़े 15 लाख रुपए निकाल लिए थे. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. अभी इस मामले की जांच चल ही रही थी कि उसी अकाउंट से दो और ट्रांजेक्शन कर दिए गए और करीब साढ़े 8 लाख दोबारा निकाल लिए गए.
पुलिस ने इस मामले के महाराष्ट्र में ठाणे से विवेक यादव नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) पास किया हुआ है. अपने दो साथियों के साथ वह ऑनलाइन अकाउंट हैकिंग का काम कर रहा था.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.