Bangladesh यात्रा का दूसरा दिन: Kali Temple जाएंगे PM मोदी, कई समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ बातचीत भी करेंगे. इस दौरान दोनों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने पीएम मोदी के दौरे से पहले कहा था कि दोनों देशों के बीच कम से कम पांच करार पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है.
ढाका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बांग्लादेश (Bangladesh) की यात्रा पर हैं और अपने दूसरे दिन की शुरुआत वह जेशोरेश्वरी काली मंदिर (Jeshoreshwari Kali Temple) में पूजा अर्चना से करेंगे. पीएम मोदी ईश्वरपुर गांव जाकर सबसे पहले जेशोरेश्वरी काली मंदिर के दर्शन करेंगे. यह मंदिर भारत और पड़ोसी देशों में स्थित 51 शक्ति पीठों में से एक है. इसके बाद वह गोपालगंज जिले के तुंगीपारा में स्थित बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान (Bangabandhu Sheikh Mujibur Rahman) की समाधि पर जाएंगे. प्रधानमंत्री की दो दिवसीय यात्रा का पहला दिन काफी व्यक्त रहा था. पीएम मोदी आज जेशोरेश्वरी काली मंदिर के साथ ही ओराकांडी के मतुआ समुदाय (Hindu Matua Community) के मंदिर भी जाएंगे. ओराकांडी वहीं जगह है जहां मतुआ समुदाय के संस्थापक हरिशचंद्र ठाकुर का जन्म हुआ था. बता दें कि मतुआ समुदाय बंगाल चुनाव में वोटों के लिहाज से काफी मायने रखता है. प्रधानमंत्री बांग्लादेश के राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की समाधि पर जाएंगे. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय नेता हैं. इसके बाद पीएम बंगबंधु-बापू म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे.More Related News