![Bajaj Housing IPO वालों की बल्ले-बल्ले, अब शेयर में लगा 10% का अपर सर्किट](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202409/66e7e6fd84feb-small-cap-stock-123537627-16x9.png)
Bajaj Housing IPO वालों की बल्ले-बल्ले, अब शेयर में लगा 10% का अपर सर्किट
AajTak
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों (Bajaj Housing Finance Share) की लिस्टिंग की सोमवार को BSE और NSE पर हुई. 70 रुपये प्राइस बैंड के मुकाबले बजाज के शेयरों की लिस्टिंग 150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई, जो आईपीओ प्राइस की तुलना में 114 फीसदी ज्यादा थी.
बजाज ग्रुप की Bajaj Housing Finance के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में दमदार एंट्री हुई है. शेयर बाजार में लिस्ट होते ही बजाज हाउसिंग स्टॉक ने निवेशकों के पैसों को डबल कर दिया. हालांकि इसके बाद भी इसकी रफ्तार थम नहीं रही है. अभी भी इसके शेयरों में तूफानी तेजी जारी है. लिस्ट होने के बाद भी इसके शेयर 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों (Bajaj Housing Finance Share) की लिस्टिंग की सोमवार को BSE और NSE पर हुई. 70 रुपये प्राइस बैंड के मुकाबले बजाज के शेयरों की लिस्टिंग 150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई, जो आईपीओ प्राइस की तुलना में 114 फीसदी ज्यादा थी. हालांकि इसके बाद भी इसके शेयर तूफानी तेजी पर थे, और फिर 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है. शेयर का भाव बढ़कर 165 रुपये पर पहुंच गया है.
दोगुना से ज्यादा हुआ पैसा आईपीओ में शेयर अलॉट होने वाले निवेशकों को बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने दोगुना से ज्यादा रिटर्न दिया है. अगर अभी तक उन्होंने इसके शेयरों को सेल नहीं किया है तो उनका मुनाफा 135 फीसदी हो चुका होगा. यानी की एक लॉट के बदले 14,980 रुपये लगाने वालों के पैसे 35 हजार 203 रुपये हो चुके होंगे.
अभी क्या करना चाहिए? बहुत से लोगों के मन में सवाल है कि अब जब दमदार लिस्टिंग हो चुकी है तो क्या इसे बेच देना चाहिए? वहीं लिस्टिंग के बाद खरीद की उम्मीद लगाए निवेशकों का सवाल है कि क्या अभी इसे खरीदना सही होगा या नहीं? आइए जानते हैं आपको क्या करना चाहिए.
अगर आपको Bajaj Housing Finance के शेयर आईपीओ के टाइम पर अलॉट हुए हैं तो एक्सपर्ट्स के कथन के मुताबिक, आपको इसके आधे शेयर बेच देने चाहिए, ताकि रिस्क कम हो जाए और आपके द्वारा लगाई गई रकम वापस मिल जाए. वहीं बाकी शेयरों के साथ निगरानी रख सकते हैं.
दूसरी ओर, एक्सपर्ट का मानना है कि अगर आप नए निवेशक हैं तो आपको अभी इंतजार करना चाहिए, क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि लिस्टिंग के बाद भले ही तेजी रहे, लेकिन गिरावट आती है. ऐसे में जब इसमें गिरावट आए तब इसके कारोबार और फंडामेंटल के आधार पर इसके खरीद सकते हैं. हालांकि अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर में बने रहना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा सौदा हो सकता है.
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.