Bajaj Housing Finance Share: बजाज हाउसिंग IPO की दमदार एंट्री... डबल हुआ पैसा, ग्रे मार्केट से भी ज्यादा मिला प्रीमियम
AajTak
बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) IPO की लिस्टिंग सोमवार को BSE और NSE पर हुई. लिस्ट होते ही बजाज ग्रुप के इस आईपीओ ने निवेशकों के पैसे को डबल कर दिया. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर (Bajaj Housing Finance Share) ₹150 पर लिस्ट हुए, जो प्राइस बैंड की तुलना में 114.29% ज्यादा है.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) IPO की लिस्टिंग सोमवार को BSE और NSE पर हुई. लिस्ट होते ही बजाज ग्रुप के इस आईपीओ ने निवेशकों के पैसे को डबल कर दिया. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर (Bajaj Housing Finance Share) ₹150 पर लिस्ट हुए, जो प्राइस बैंड की तुलना में 114.29% ज्यादा है.
ग्रे मार्केट में इसकी लिस्टिंग के संकेत 145 रुपये थी, जो प्राइस बैंड की तुलना में 107 प्रतिशत प्रीमियम का संकेत दे रहा था. लेकिन इस आईपीओ ने ग्रे मार्केट के संकेत से भी ज्यादा प्रीमियम के साथ मार्केट में एंट्री की है.
डबल हुआ निवेशकों का पैसा निवेशकों के पैसे को इस आईपीओ ने पहले दिन ही डबल कर दिया. रिटेल निवेशकों को इसमें 214 शेयर के बदले ₹14,980 का निवेश करना था. ऐसे में मान लीजिए अगर किसी को एक लॉट मिला होगा तो 14,980 रुपये 32,057 रुपये में बदल गए होंगे. जिसमें प्रॉफिट 17000 रुपये है.
क्या था GMP का अनुमान? बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में भी तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा था. इसका लास्ट जीएमपी 75 रुपये था, जो कि अपर प्राइस बैंड से ज्यादा रहा. IPO का अपर प्राइस बैंड 70 रुपये था. हालांकि इससे एक दिन पहले इस आईपीओ का जीएमपी 80 रुपये से ज्यादा दिखा रहा था.
जबरदस्त मिला था रिस्पॉन्स बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन इस आईपीओ में लोगों ने खूब पैसा लगाया. सबसे ज्यादा QIB कैटेगरी 222 गुना भरा. जबकि NII कैटेगरी 43.92 गुना भरा, वहीं रिटेल हिस्सा करीब 7.32 गुना भरा है. ओवरऑल ये आईपीओ 67.37 गुना भरा. 6500 करोड़ की तुलना में इस आईपीओ को 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा अमाउंट मिले.
सबसे बेहतरीन आईपीओ रिस्पॉन्स बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को Qualified Institutional Buyer (QIB) कैटेगरी में इस साल का सबसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. इससे पहले टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) के IPO को 203 गुना और प्रीमियर एनर्जीस (Premier Energies) के आईपीओ को 212 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.