Baghdad: कोविड-19 हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 82 लोगों की मौत, 110 लोग जख्मी
Zee News
बगदाद के एक कोरोना अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. इस हादसे में 82 लोगों की मौत हो गई, जबकि 110 लोग घायल हो गए हैं. वहीं पीएम ने मान लिया है ये हादसा लापरवाही के कारण हुआ है और ये गलती नहीं अपराध है.
बगदाद: इराक (Iraq) की राजधानी बगदाद (Baghdad) में कोरोना वायरस के मरीजों (Corona Patient) का इलाज कर रहे एक अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) फटने से आग लग गई. इस हादसे में 82 लोगों की मौत हो गई, जबकि 110 अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा शनिवार देर रात इब्न अल-खातिर अस्पताल (Ibn Al-Khatir Hospital) में हुआ. आईसीयू वार्ड में कोविड-19 के गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा था, तभी ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया, जिससे अस्पताल में भीषण आग लग गई. इस आग पर काबू काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि इस दौरान दमकलकर्मियों ने कई मरीजों को भी आग की लपटों से बचाकर सुरक्षित बाहर निकाला.More Related News