
Babar Azam Father: 'मैं खाना खा लेता, तो बाबर को भूखा रहना पड़ता', पिता की दास्तां, रोने लगे बाबर आजम
AajTak
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने लगातार दूसरे साल ICC का खिताब जीता है. बाबर ने 2022 के लिए वनडे ऑफ द ईयर के साथ-साथ क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी अपने नाम किया है. इस कामयाबी के बाद बाबर के पिता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पुराने दिनों को याद करते दिख रहे हैं...
Babar Azam Father: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में डबल धमाल किया है. उन्होंने 2022 के लिए वनडे ऑफ द ईयर के साथ-साथ क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी अपने नाम किया है. बाबर ने लगातार दूसरे साल यह खिताब जीता है. बाबर ने अपने प्रदर्शन से दुनियाभर के फैन्स और दिग्गजों को अपना कायल किया है.
बाबर आजम का यह सफर इतना आसान नहीं रहा है. उन्होंने अपने जीवन में कई तरह की मुश्किलों का सामना किया है. एक समय ऐसा भी था जब बाबर आजम के घर में खाने को दाना नहीं था. बाबर के पिता ने बताया कि एक ही व्यक्ति के हिसाब का खाना होता था. मैं खा लेता, तो बाबर को भूखा रहना पड़ता.
बाबर के पिता का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, आईसीसी खिताब जीतने के बाद बाबर आजम और उनके पिता का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में बाबर के पिता अपने पुराने दिनों को याद करते हुए इमोशनल किस्सा सुनाते दिख रहे हैं. वीडियो में बाबर आजम भी अपने पुराने दिनों को याद करते हैं और उनकी आंख से आंसू झलक पड़ते हैं.
वीडियो में बाबर आजम के पिता ने कहा, मुझे स्कीन एलर्जी थी. यह इस वजह से नहीं थी कि मेरा बेटा अंदर मैदान खेलता में खेलता था और मैं बाहर धूप में बैठा होता था. एक बंदे के खाने के पैसे हुआ करते थे. ये (बाबर) पूछता था- पापा आपने खाना खा लिया है. मैं कहता था- हां मैने खा लिया है. एक बार ये मुझसे झूठ बोलता था और मैं इससे झूठ बोलता था.'
This is what success looks like! Babar Azam ❤️pic.twitter.com/gcAeOU6iuc

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.