Babar Azam: पाकिस्तान के बाबर आजम की नई कार पर साथी प्लेयर की नज़र, बोले- चाभी बचाकर रखना
AajTak
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में 2 शतक जड़कर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दो मुकाबलों में लगातार दो शतक जड़कर पाकिस्तान को 3 मुकाबलों की सीरीज 2-1 से जिताने में अहम रोल अदा किया. बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 349 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 114 रनों की पारी खेली. वहीं तीसरे वनडे में नाबाद 105 रन बनाकर मुकाबला पाकिस्तान के नाम किया. पहले वनडे में भी बाबर आजम ने 57 रनों की पारी खेली.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपनी बेहतरीन पारियों के दम पर वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए. प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब में बाबर आजम को BAIC BJ40 Plus जीप इनाम में मिली.
इस कार की कीमत पाकिस्तानी रुपयों में 75 लाख रुपये है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद कार को लेकर पाकिस्तान को ओपनर इमाम उल हक ने अपने कप्तान बाबर आजम से एक मजाक भी किया.
दरअसल बाबर आजम ने वनडे सीरीज के बाद अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की. इस तस्वीर के जवाब में पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इमाम उल हक ने जवाब देते हुए लिखा, 'वाह! वैसे वो कार की चाभियां मुझसे छुपा के रखना कहीं गायब न हो जाए.' बाबर आजम के साथ इमाम उल हक ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 शतक और 1 अर्द्धशतक जड़ा.
इमाम उल हक और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. इमाम उल हक ने 3 पारियों में 149 की औसत से 298 रन और बाबर आजम ने 3 पारियों में 138 की औसत से 276 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी-20 मुकाबला मंगलवार शाम को लाहौर में खेला जाना है. टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से, वनडे सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम की थी.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.