
Babar Azam: पाकिस्तान के बाबर आजम की नई कार पर साथी प्लेयर की नज़र, बोले- चाभी बचाकर रखना
AajTak
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में 2 शतक जड़कर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दो मुकाबलों में लगातार दो शतक जड़कर पाकिस्तान को 3 मुकाबलों की सीरीज 2-1 से जिताने में अहम रोल अदा किया. बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 349 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 114 रनों की पारी खेली. वहीं तीसरे वनडे में नाबाद 105 रन बनाकर मुकाबला पाकिस्तान के नाम किया. पहले वनडे में भी बाबर आजम ने 57 रनों की पारी खेली.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपनी बेहतरीन पारियों के दम पर वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए. प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब में बाबर आजम को BAIC BJ40 Plus जीप इनाम में मिली.
इस कार की कीमत पाकिस्तानी रुपयों में 75 लाख रुपये है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद कार को लेकर पाकिस्तान को ओपनर इमाम उल हक ने अपने कप्तान बाबर आजम से एक मजाक भी किया.
दरअसल बाबर आजम ने वनडे सीरीज के बाद अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की. इस तस्वीर के जवाब में पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इमाम उल हक ने जवाब देते हुए लिखा, 'वाह! वैसे वो कार की चाभियां मुझसे छुपा के रखना कहीं गायब न हो जाए.' बाबर आजम के साथ इमाम उल हक ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 शतक और 1 अर्द्धशतक जड़ा.
इमाम उल हक और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. इमाम उल हक ने 3 पारियों में 149 की औसत से 298 रन और बाबर आजम ने 3 पारियों में 138 की औसत से 276 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी-20 मुकाबला मंगलवार शाम को लाहौर में खेला जाना है. टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से, वनडे सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम की थी.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.