![Auto Expo में अपनी सबसे बड़ी लॉन्च करेगी Hyundai, एक एसयूवी से EV सेग्मेंट में 15% मार्केट शेयर का टार्गेट](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6784ccd578709-hyundai-creta-ev-132031765-16x9.jpg)
Auto Expo में अपनी सबसे बड़ी लॉन्च करेगी Hyundai, एक एसयूवी से EV सेग्मेंट में 15% मार्केट शेयर का टार्गेट
AajTak
Hyundai Creta Electric को लेकर कंपनी काफी उत्साहित है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दुनिया के सामने पेश करेगी. हुंडई अपने इस नए इलेक्ट्रिक एसयूवी से EV सेग्मेंट में एक बड़ी हिस्सेदारी की संभावनाएं देख रही है.
दिल्ली के भारत मंडपम में ऑटो एक्सपो का महामंच सज रहा है. आगामी 17 जनवरी से यहां देश का सबसे बड़ा मोटर शो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 आयोजित किया जाएगा. 6 दिनों तक चलने वाले इस ऑटो एक्सपो में दुनिया भर के वाहन निर्माता हिस्सा लेने वाले हैं. साउथ कोरियन कार कंपनी हुंडई ने भी बड़ी तैयारी कर रखी है. कंपनी इस एक्सपो में अपनी सबसे बड़ी लॉन्च के तौर पर Hyundai Creta Electric को दुनिया के सामने पेश करेगी.
Creta Electric का इंतज़ार लंबे समय से हो रहा था. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च के साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेग्मेंट में एक बड़ी हिस्सेदारी का भी टार्गेट लेकर चल रही है. हुंडई इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने क्रेटा इलेक्ट्रिक को पेश करने को लेकर उत्साह व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "हमने भारत में 11 लाख से अधिक क्रेटा एसयूवी बेची हैं और हमारा मानना है कि क्रेटा ईवी इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रतीक बन जाएगी."
गर्ग ने कहा कि, "हम इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में भी उतना ही मजबूत होना चाहते हैं जितना कि हम ICE (पेट्रोल-डीजल) वाहनों में हैं. इसलिए, अगर हमारे पास मौजूदा समय में एसयूवी सेग्मेंट में 13-14% बाजार हिस्सेदारी है, तो हम 2030 तक ईवी सेग्मेंट में और भी अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की उम्मीद करते हैं."
तरुण गर्ग ने कहा कि "कंपनी सिर्फ़ इलेक्ट्रिक एसयूवी ही लॉन्च नहीं कर रही है, बल्कि चार्जिंग के कई सॉल्यूशन भी पेश कर रही है. हुंडई का इन-कार पेमेंट एप्लिकेशन 1,100 से ज़्यादा चार्जिंग पॉइंट के साथ कम्पैटिबल है और माय हुंडई ऐप का इस्तेमाल देश भर में 10,000 से ज़्यादा चार्जिंग पॉइंट पर कार के लिए भुगतान और चार्ज करने के लिए किया जा सकता है."
बता दें कि, नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में कंपनी इन-कार पेमेंट की भी सुविधा दे रही है. जिससे यूजर कार से ही सीधे चार्जिंग का पेमेंट कर सकेंगे. इसके अलावा हुंडई देश भर में अपने चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार पर भी फोकस कर रही है.
कैसी है Creta Electric:
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.