
Australia tour of Pakistan: ऑस्ट्रेलिया ने किया पाकिस्तान के साथ 'खेल', वनडे सीरीज़ नहीं खेलेंगे वॉर्नर-मैक्सवेल समेत ये बड़े नाम
AajTak
पाकिस्तान के खिलाफ 29 मार्च से शुरू होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कई सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम देने का फैसला किया है.
24 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर जा रही है. यह दौरा पाकिस्तान में क्रिकेट वापसी के लिए काफी अहम माना जा रहा है. पिछले साल न्यूजीलैंड के ठीक मुकाबले वाले दिन दौरे को रद्द करने के फैसले के बाद पाकिस्तान को काफी किरकिरी झेलनी पड़ी थी. 4 मार्च से शुरू हो रहे इस दौरे में ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट टीम का ऐलान पहले ही कर चुकी है, अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है. The 16 men who will be representing Australia in the white-ball leg of our upcoming tour of Pakistan ⬇️🇦🇺 pic.twitter.com/wUUTtPDov2

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.