
AUS vs ZIM ODI: जिम्बाब्वे के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की हुई शर्मनाक हार... लेकिन इस बॉलर ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
AajTak
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 3 विकेट से शर्मनाक हार का सामना पड़ा. इस हार के बावजूद तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मिचेल स्टार्क अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पाकिस्तानी दिग्गज सकलैन मुश्ताक को पछाड़ दिया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 3 विकेट से हार का सामना पड़ा. 142 रनों के टारगेट को जिम्बाब्वे ने 39 ओवर में ही हासिल कर लिया. जिम्बाब्वे के लिए यह जीत काफी यादगार है क्योंकि उसने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसकी जमीं पर किसी इंटरनेशनल मुकाबले में हराया है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की हार के बाबवजूद तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लिए यह मैच यादगार रहा. स्टार्क पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक को पछाड़ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं. 37वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टार्क ने प्लेयर ऑफ द मैच रेयान बर्ल को आउट कर यह रिकॉर्ड बनाया.
मिचेल स्टार्क ने महज 102 मैचों में 200 विकेट पूरे किए हैं जो सकलैन मुश्ताक के मुकाबले दो मैच कम हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (112 मैच) तीसरे, साउथ अफ्रीकी दिग्गज एलन डोनाल्ड (117 मैच) चौथे और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस (118 मैच) इस मामले में पांचवें नंबर पर फिलहाल मौजूद हैं. स्टार्क ने सबसे कम गेंद खर्च करके भी 200 विकेट लेने के मामले में सकलैन को पीछा छोड़ दिया.
सबसे कम मैचों में 200 विकेट (ODI): 102 मैच, मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 104 मैच, सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान) 112 मैच, ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) 117 मैच, एलन डोनाल्ड (साउथ अफ्रीका) 118 मैच, वकार यूनुस (पाकिस्तान)
सबसे तेज 200 ODI विकेट (गेंदों के हिसाब से): 5240- मिचेल स्टार्क 5457- सकलैन मुश्ताक 5640- ब्रेट ली 5883- वकार यूनुस 6102- शोएब अख्तर
मिचेल स्टार्क किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भी तेज गेंदबाज हैं. 2019 के विश्व कप में स्टार्क ने 10 मैचो में 18.59 की शानदार औसत से 27 विकेट हासिल किए थे. स्टार्क ने इस दौरान हमवतन ग्लेन मैक्ग्रा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. मैक्ग्रा ने विंडीज में आयोजित 2007 के विश्व कप में 26 विकेट चटकाए थे.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.