Article 370: दिग्विजय सिंह के Viral Audio पर फारूक अब्दुल्ला ने भाजपा को दी यह सलाह
Zee News
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने इंसानियत और जम्हूरियत का वादा किया था लेकिन साल 2019 में जो हुआ वो जम्हूरियत नहीं थी.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के IT सेल के चीफ अमित मालवीय (Amit Malviya) ने कांग्रेस दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की ऑडियो जारी कर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. वायरल ऑडियो में दिग्विजय सिंह कांग्रेस सरकार आने पर जम्मू-कश्मीर से हटाई गई धारा 370 को बहाल करने पर गौर करने की बात कही थी. अब इस जम्मू-कश्मीर के साबिक सीएम और नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला का बयान सामने आया है. फारूक अब्दुल्ला ने आजतक से बात करते हुए दिग्विजय सिंह के इस बयान का स्वागत किया है, साथ ही इस तरह की बात करने के लिए शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हम उन्हें (दिग्विजय सिंह) को धारा 370 हटाने पर बोलने के लिए शुक्रिया अदा किया है. इसके अलावा फारूक अब्दुल्ला ने भाजपा को भी सलाह देते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर गौर करना चाहिए.More Related News