
Arshdeep Singh: धीमी बाउंसर, स्विंग बॉलिंग... अर्शदीप सिंह बने टीम इंडिया के मिस्टर भरोसेमंद, जसप्रीत बुमराह की नहीं खल रही कमी
AajTak
टी20 फॉर्मेट में अर्शदीप फिलहाल बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज कहे जा सकते हैं. अर्शदीप सिंह ने नई गेंद से ढेर सारे विकेट लिए हैं और डेथ ओवर्स में भी लगातार किफायती साबित हुए. अर्शदीप का हाई-आर्म एक्शन और गेंद को बाउंस कराने की क्षमता उन्हें एक बेहतरीन पैकेज बनाती है.
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टी20 सीरीज में भारतीय टीम का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारतीय टीम कोलकाता और चेन्नई में हुए मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की लीड ले चुकी है. अब टीम इंडिया राजकोट में होने वाले टी20 मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. यह मुकाबला 28 जनवरी (मंगलवार) को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
अर्शदीप कर रहे दमदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के स्पिनर्स ने तो धूम मचाया ही है, तेज गेंदबाजी यूनिट में अर्शदीप सिंह ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अर्शदीप ने दोनों ही मैचों में भारतीय टीम को शुरुआती सफलता दिलाई, जिससे बाकी गेंदबाजों का काम आसान हो गया. अर्शदीप इस सीरीज में हीं नहीं, पिछले कई सीरीज में शानदार रहे हैं.
चूंकि जसप्रीत बुमराह भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में कम ही खेलते दिखाई देते हैं, जबकि मोहम्मद शमी भी अनफिट होने के चलते मुकाबले नहीं खेल पा रहे हैं. ऐसे में उम्मीदों का भार पूरी तरह अर्शदीप पर रहता है. अर्शदीप उम्मीदों पर खरे भी उतरे हैं. अर्शदीप बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए अपनी स्विंग का इस्तेमाल करते हैं, जिस तरह से उन्होंने कोलकाता टी20 में बेन डकेट को आउट किया वो शानदार रहा.
अगर किसी गेंदबाज के पास स्विंग कराने की क्षमता नहीं होती है तो वो फुल बॉल फेंकने की हिम्मत नहीं कर सकता, लेकिन अर्शदीप के पास स्विंग है. टी20 क्रिकेट में अभी बहुत कम गेंदबाज ऐसे हैं, जो बाउंसर का अच्छा इस्तेमाल करते हैं. अर्शदीप धीमी बाउंसर और धीमी गेंदें भी समझदारी से फेंकते हैं.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट फैन्स पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में नहीं देख पाएंगे. बता दें कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को एक बार आईपीएल में मौका मिला था...

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को टीम में जोड़ लिया है. सकारिया पिछले साल भी केकेआर टीम में थे, लेकिन वह एक भी मैच में नहीं खेले थे और नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इससे पहले भी चेतन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं.