Apple WWDC 2021: iOS 15 के साथ ये फीचर्स हुए लॉन्च, FaceTime में भी हुआ बदलाव
Zee News
Apple ने अपना वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2021 जून 7 को आयोजित किया है, जो कि 11 जून तक चलेगा. Apple ने iOS 15 का ऐलान कर दिया है. नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ कंपनी ने काफी बदलाव किए हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने FaceTime को वेब के लिए भी लाने का ऐलान कर दिया है.
नई दिल्ली: Apple ने अपना वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2021 जून 7 को आयोजित किया है, जो कि 11 जून तक चलेगा. Apple ने iOS 15 का ऐलान कर दिया है. नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ कंपनी ने काफी बदलाव किए हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने FaceTime को वेब के लिए भी लाने का ऐलान कर दिया है. iOS 15 में नए फीचर्स के साथ डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं. कपंनी अपने IOS में फेसटाइम को जूम-जैसे वीडियो कॉलिंग सर्विस की तरह ही बदल रही है. इसमें जूम की तरह ही शेड्यूल्ड कॉल का लिंक लोगों के साथ शेयर किया जा सकेगा. iOS 15 में क्या होगा नया? iOS 15 के साथ Appe SharePlay को फेसटाइम में ले आया है. अगर कोई यूजर अपने किसी फ्रेंड के साथ फेसटाइन करता है, तो वो उस वीडियो को देख सकेगा. साथ ही म्यूजिक का भी आनंद उठा सकता है.More Related News