
Andrew Symonds and Harbhajan Singh: जब एक-दूसरे से माफी मांग, गले मिलकर रोने लगे थे एंड्रयू साइमंड्स-हरभजन सिंह
AajTak
साल 2008 में आयोजित सिडनी टेस्ट के दौरान मंकीगेट विवाद काफी सुर्खियों में रहा था. बाद में हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स ने इस विवाद को भुलाकर एक साथ क्रिकेट का लुत्फ लिया.
हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच हुए 'मंकीगेट' विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. साल 2008 में भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हुए इस विवाद ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी थी. बाद में दोनों क्रिकेटर इस विवाद को पीछे छोड़कर अच्छे दोस्त बन गए. हरभजन और साइमंड्स के बीच आई कड़वाहट को कम करने में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अहम योगदान रहा था.
साइमंड्स की असामयिक मृत्यु के बाद अब अब मुंबई इंडियंस के एक पूर्व खिलाड़ी ने 2011 के सीजन को याद किया है, जहां हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स आपसी विवाद को भुलाकर मिले थे. पूर्व खिलाड़ी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि हरभजन और साइमंड्स ने एक-दूसरे को गले लगाया और 'सॉरी' भी कहा.
उस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक मैच के लिए मोहाली में थे. हमारे पास एक प्राइवेट पार्टी लिए निमंत्रण मिला था और यह एक यादगार रात थी. हर कोई उत्साह में था कि अचानक हरभजन और साइमंड्स दोनों एक-दूसरे को कसकर गले लगा रहे थे. दोनों एक-दूसरे से सॉरी कहते हुए काफी भावुक थे. ऐसा लग रहा था कि दोनों अपने सीने पर पड़े बोझ से छुटकारा पाना चाहते हैं.'
मुंबई के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'जब भज्जी और साइमो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ खेले, तो सभी को संदेह था कि वे पिछले इतिहास को देखते हुए कैसे तालमेल बिठाएंगे. जब दोनों एक साथ मुंबई के लिए उतरने वाले थे तो सभी का मानना था कि उन दोनों को संभालना काफी मुश्किल होगा. लेकिन दोनों का आपसी व्यवहार शानदार था.
हरभजन को सर कहकर बुलाते थे साइमंड्स

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.