America: Supermarket में बंदूकधारी ने खेली खून की होली, एक Police Officer सहित कम से कम 10 लोगों की मौत
Zee News
पुलिस के अनुसार, एक शख्स स्टोर में दाखिल हुआ और गोलियां चलाना शुरू कर दिया, जिसमें एक बोल्डर पुलिस अधिकारी सहित 10 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है. उसका कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती कुछ भी कहना उचित नहीं होगा.
वॉशिंगटन: अमेरिका के पश्चिमी राज्य कोलोराडो (Colorado) में एक सुपरमार्केट (Supermarket) में हुई गोलीबारी (Firing) में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है. पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. हालांकि, अब तक ये साफ नहीं हो सका है कि गोलीबारी को क्यों अंजाम दिया गया. पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. वहीं, इस वारदात के बाद से लोगों में डर का माहौल है. DA: Investigation is underway. Crime scene analysts are inside the building processing evidence. No numbers about fatalities will be released until families are notified. Police: Officers arrived within minutes of 911 call, just before 3 p.m., and entered building "very quickly." Additional info will be released as facts are confirmed. ‘तुरंत पहुंच गई थी Police’ गोलीबारी की यह घटना कोलोराडो प्रांत के बोल्डर में हुई. बोल्डर पुलिस कमांडर केरी यामागुची (Kerry Yamaguchi) ने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. उन्होंने आगे कहा कि गोलीबारी में कई लोगों की मौत हुई है. हमने एक पुलिस अधिकारी को भी खो दिया है. यामागुची के मुताबिक, गोलियों की आवाज सुनते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाको को घेर लिया था. — Boulder Police Dept. (@boulderpolice)More Related News