Amazon India भारत के वंचित वर्ग के इतने लाख बच्चों को मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा देगा
Zee News
ई-कॉमर्स कंपनी ने भारत में अपना वैश्विक कंप्यूटर विज्ञान (CS) शिक्षा कार्यक्रम - अमेजन फ्यूचर इंजीनियर (AFE) शुरू करने का ऐलान किया है.
नई दिल्लीः ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने मंगलवार को भारत में अपना वैश्विक कंप्यूटर विज्ञान (CS) शिक्षा कार्यक्रम - अमेजन फ्यूचर इंजीनियर (AFE) शुरू करने का ऐलान किया है. इसके तहत वंचित समुदाय के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा और नौकरी के मौके उपलब्ध कराये जाएंगे. अमेजन का मकसद कार्यक्रम के पहले साल में, भारत के सात राज्यों में 900 सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के एक लाख से अधिक छात्रों को कंप्यूटर विज्ञान की पढ़ाई का मौके फराहम करना है.
भारत के इन राज्यों में शुरू होगी पहल अमेरिकी कंपनी कर्नाटक, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, ओडिशा और तेलंगाना के सरकारी स्कूलों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा-केंद्रित गैर-लाभकारी संगठनों के साथ साझेदारी करेगी.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?