Amarnath Yatra पर आ सकता है जल्द फैसला, उपराज्यपाल Manoj Sinha ने दिए संकेत
Zee News
अमरनाथ यात्रा को लेकर जल्द ही फैसला आ सकता है. हालांकि ऐसे संकेत मिले हैं कि इस साल यह यात्रा हो सकती है. पिछले साल कोरोना के चलते इसे रद्द कर दिया गया था.
नई दिल्ली: बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए इस साल प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) होगी या नहीं इसे लेकर जल्द फैसला सामने आ सकता है. दरअसल, कोरोना (Corona) महामारी के चलते पिछले साल यह यात्रा रद्द कर दी गई थी. हालांकि, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha)ने इस बात के संकेत दिए हैं कि इस बार यह यात्रा आयोजित की जा सकती है. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि अमरनाथ यात्रा को लेकर जल्द फैसला हो सकता है. सरकार जल्द ही वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा आयोजित करने को लेकर फैसला करेगी लेकिन इसके लिए पहले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की जाएगी. सरकार की पहली प्राथमिकता लोगों की जिंदगी बचाना है.More Related News