Aligarh: दोस्त ने अपने ही दोस्त के शरीर में एयर कंप्रेशर से भर दी हवा, पाइल्स की थी बीमारी
AajTak
अलीगढ़ में एक दोस्त ने अपनी दोस्त की बॉडी में पाइप डालकर एयर कंप्रेशर से हवा भर दी. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल को हायर सेंटर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया.
मामूली बात पर बहस से नाराज दोस्त ने अपने ही दोस्त की गुदा में पाइप डालकर एयर कंप्रेशर से हवा भर दी. तबियत बिगड़ने पर आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल को हायर सेंटर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया.
यह मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के खैर थाना के गांव शिवाला कलहार का है. विजय धान मील में मजदूरी का काम करते हैं. दोस्त अनिल एचना गांव निवासी भी साथ में धान मील में काम करता है. अनिल ने दोस्त विजय शर्मा की गुदा में एयर कंप्रेशर पाइप डालकर हवा भर दी. जिससे विजय के पेट में काफी हवा भर गई. पेट टाइट हो गया.
पीड़ित विजय शर्मा के पड़ोसी राजेश शर्मा ने बताया कि जब वो अपने खेत को जोतकर घर आए तो पीड़ित के बेटे ने मेरे पास फोन किया. फोन पर बताया कि पिताजी का तबियत खराब हो गई है. जिसके बाद पीड़ित विजय को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. फिलहाल पीड़ित विजय ने बताया कि अनिल ने पीछे से पाइप से हवा भर दी. जिससे पेट बहुत टाइट हो गया है.
जिला अस्पताल के डॉक्टर प्रवेश रंजन ने बताया कि खैर थाना इलाके से हमारे पास विजय शर्मा नाम के व्यक्ति रेफर होकर आए हैं. प्राथमिक उपचार के दौरान हमें ये जानकारी हुई कि पेट से सम्बंधित इंटेस्टाइनल ऑब्सत्क्षण नामक एक बीमारी होती है जिनके लक्षण इनमें मिले हैं. पेट फूला हुआ था. इनकी मेडिकल हिस्ट्री भी है. बताया गया है कि पहले से इनको पाइल्स की बीमारी है. आगे के उपचार और ट्रीटमेंट के लिए हमने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर किया है. जहां इनका एक्सरे और अल्ट्रासाउंड किया जाएगा. उसके बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.