Air India की कई फ्लाइट्स कैंसिल, तकनीकी कारणों को बताया वजह, अचानक फैसला लेने से यात्री नाराज
AajTak
विमानन कंपनी एअर इंडिया (Air India) ने सोमवार को अचानक कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं. कंपनी ने इसके पीछे की वजह तकनीकी कारणों को बताया है. कैंसिल होने वाली फ्लाइट्स में तिरुपति, बेंगलुरु और मैसूर जाने वाली फ्लाइट्स भी शामिल हैं. अचानक लिए गए एअर इंडिया के इस फैसले पर यात्रियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.
विमानन कंपनी एअर इंडिया (Air India) ने सोमवार को अचानक कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं. कंपनी ने इसके पीछे की वजह तकनीकी कारणों को बताया है. कैंसिल होने वाली फ्लाइट्स में तिरुपति, बेंगलुरु और मैसूर जाने वाली फ्लाइट्स भी शामिल हैं. अचानक लिए गए एअर इंडिया के इस फैसले पर यात्रियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.
129वां संविधान संशोधन विधेयक 'एक राष्ट्र एक चुनाव' लागू करने के उद्देश्य से लाया गया है. यह बिल न सिर्फ संसद में, बल्कि सुप्रीम कोर्ट में भी संवैधानिक और कानूनी परीक्षा से गुजरेगा. इस बिल की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि यह संवैधानिक ढांचे, संघीय ढांचे और लोकतंत्र के सिद्धांतों पर कितना खरा उतरता है.
अमित शाह ने कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का अधिकार मिले तो हमें आपत्ति नहीं है. तो फिर पूरा शरिया लागू करिए. क्रिमिनल में क्यों शरिया निकाल दिया. क्या चोरी करने पर हाथ काट दोगे, कोई महिला के साथ जघन्य अपराध करे तो पत्थर मारकर मार दोगे, देशद्रोही को रोड पर सूली चढ़ाओगे तो निकाह के लिए पर्सनल लॉ, वारिस के लिए पर्सनल लॉ और क्रिमिनल शरिया क्यों नहीं? अगर उनको देना ही है तो पूरा दे देते.'