शरीर में छुपाकर ला रही थी 50 लाख का सोना, दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला तस्कर गिरफ्तार
AajTak
एक बयान जारी करके कहा कि महिला यात्री के सामान की विस्तृत जांच और व्यक्तिगत तलाशी के दौरान तीन अंडाकार आकार के कैप्सूल बरामद किए गए. जिनमें पेस्ट के रूप में सोना होने का शक था. तीनों कैप्सूल का कुल वजन 770 ग्राम था.
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार को सोने की तस्करी करने वाली एक महिला का पर्दाफाश कर दिया. आरोपी महिला तस्कर अपने मलाशय में 50 लाख रुपये का सोना छिपाकर देश में तस्करी करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन कस्टम विभाग ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दिल्ली कस्टम विभाग के मुताबिक, आरोपी महिला की 44 वर्ष है. वह रविवार को काठमांडू से दिल्ली आई थी, जहां उसे रोका गया था. सीमा शुल्क विभाग ने एक बयान जारी करके कहा कि महिला यात्री के सामान की विस्तृत जांच और व्यक्तिगत तलाशी के दौरान तीन अंडाकार आकार के कैप्सूल बरामद किए गए. जिनमें पेस्ट के रूप में सोना होने का शक था. तीनों कैप्सूल का कुल वजन 770 ग्राम था.
जांच करने पर पाया गया कि तीनों कैप्सूल में हरा रंग और पैकिंग छिपाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पारदर्शी चिपकने वाले टेप शामिल थे, जिन्हें यात्री ने स्वेच्छा से अपने मलाशय से बाहर निकाला था.
सीमा शुल्क विभाग ने अपने बयान में कहा कि यात्री से बरामद सोने के पेस्ट से 681 ग्राम वजन और 50.03 लाख रुपये मूल्य की एक आयताकार सोने की पट्टी निकाली गई. बयान के अनुसार, महाराष्ट्र की रहने वाली यात्री ने स्वीकार किया कि वह रासायनिक पेस्ट के रूप में सोने को दुबई से बैंकॉक, नेपाल और नेपाल से दिल्ली लेकर आई थी. आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है.
भारत में 'Zangi' और अन्य 13 मैसेजिंग ऐप्स को बैन किया गया है, जिन्हें अपराधी और आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे. ये ऐप्स सुरक्षा समस्याएं पैदा करते हैं क्योंकि इन्हें ट्रैक करना मुश्किल है. इनमें से कुछ ऐप्स, जैसे 'Zangi', यूजर्स की पहचान या डेटा स्टोर नहीं करते, जिससे उनकी गतिविधियों की निगरानी मुश्किल हो जाती है.
वैष्णो देवी में करीब एक करोड़ श्रद्धालु हर साल दर्शन के लिए आते हैं जिसे देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने रोपवे लगाने का फैसला किया. वैष्णो देवी यात्रा को बढ़ावा देने के लिए और बुजुर्ग, बच्चों तथा बीमार श्रद्धालुओं को इस 13 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर सुविधा देने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कटरा वैष्णो देवी में रोपवे प्रोजेक्ट लगाने जा रहा है.
दुनिया भर में प्रसिद्ध भिलाई की पंडवानी लोक गायिका 78 साल की तीजन बाई पिछले 6 महीने से बिस्तर पर हैं. ठीक से बोल सुन नहीं पातीं. आठ महीने से पेंशन बंद है. इलाज के लिए 90 हजार रुपए मांगे, वो नहीं मिले हैं. पद्म विभूषण से सम्मानित तीजन बाई को अपने ही हक की पेंशन पाने में महीनों लटका दिया गया. देखें 10 तक.
129वां संविधान संशोधन विधेयक 'एक राष्ट्र एक चुनाव' लागू करने के उद्देश्य से लाया गया है. यह बिल न सिर्फ संसद में, बल्कि सुप्रीम कोर्ट में भी संवैधानिक और कानूनी परीक्षा से गुजरेगा. इस बिल की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि यह संवैधानिक ढांचे, संघीय ढांचे और लोकतंत्र के सिद्धांतों पर कितना खरा उतरता है.
129वां संविधान संशोधन विधेयक 'एक राष्ट्र एक चुनाव' लागू करने के उद्देश्य से लाया गया है. यह बिल न सिर्फ संसद में, बल्कि सुप्रीम कोर्ट में भी संवैधानिक और कानूनी परीक्षा से गुजरेगा. इस बिल की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि यह संवैधानिक ढांचे, संघीय ढांचे और लोकतंत्र के सिद्धांतों पर कितना खरा उतरता है.